– वृष: इस राशि के लोगों को क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी चाहिए होती है। इसका ध्यान रखें। – मिथुन: ये एक्साइटिंग और एनरजेटिक रहते हैं इसलिए ऐसे लोगों को एडवेंचर से भरे स्थान पर प्रपोज करें।
– कर्क: इनकी पुरानी यादों को समेटते हुए गिफ्ट तैयार करें। – सिंह: इनके मूड को अच्छा बनाने के लिए कोई स्पेशल डिनर का इंतजाम करें। – कन्या: इन्हें कुछ भी आसानी से पसंद नहीं आता। इन्हें ग्रीटिंग कार्ड दे सकते हैं।
– तुला: प्रपोज करते हुए उन्हें अपने साथ और भरोसे का एहसास करवाएं। – वृश्चिक: सोच समझकर उनके पसंद की
चीज देकर प्रपोज करें। – धनु: इनको रोमांटिक डेट पर ले जाकर इजहार करें।
– मकर: इनका पहले भरोसा जीतें। – कुंभ: इनकी दिल की बात समझना आसान नहीं है इसलिए पहले इन्हें समझें। – मीन: इन्हें रोमांटिक म्यूजिक और कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं।
आजकल सब कुछ हाईटेक हो गया है। अब टेक्नोलॉजी से प्यार की गहराई नापने का भी दावा किया जा रहा है। इस लव मीटर को हाथ में पकड़ते ही प्यार का पारा जितना ऊपर उठेगा, आपका प्यार भी उतना ही गहरा होगा।
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है। इसके अगले दिन होता है प्रपोज डे। इस दिन प्रेमी-प्रेमिका खुलकर प्यार का इजहार करते हैं। इसके बाद आते हैं चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और बाद में आता है वेलेंटाइन डे मतलब 14 फरवरी।