scriptअमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने के लिए RSS के पास पहुंचा प्रस्ताव, भाजपा के दिग्गजों में खलबली | Proposal to remove Amit Shah as BJP President by BJP senior leader | Patrika News
नोएडा

अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने के लिए RSS के पास पहुंचा प्रस्ताव, भाजपा के दिग्गजों में खलबली

अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी आैर भाजपा संस्थापक सदस्यों में से एक संघप्रिय गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आैर आरएसएस को लिखा पत्र

नोएडाJan 06, 2019 / 10:48 am

lokesh verma

amit shah

अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने के लिए RSS के पास पहुंचा प्रस्ताव, भाजपा के दिग्गजों में खलबली

नोएडा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पांच राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आैर अमित शाह की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में भाजपा के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक रहे संघप्रिय गौतम ने पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आैर आरएसएस को पत्र लिखकर सियासी तूफान ला दिया है। संघप्रिय गौतम ने पत्र के जरिये चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर नरेंद्र माेदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं तो संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल करना होगा। उन्होंने पत्र में कहा है कि लोकसभा चुनाव में मोदी मंत्र नहीं चलेगा, क्योंकि कार्यकर्ता बेहद निराश हैं। इसलिए नितिन गडकरी को उपप्रधानमंत्री बनाना चाहिए। वहीं योगी आदित्‍यनाथ को धर्मिक कार्यों में लगाकर राजनाथ सिंह को यूपी का मुख्‍यमंत्री बना देना चाहिए। साथ ही अमित शाह को अब राज्‍यसभा में भेजकर शिवराज सिंह चौहान को भाजपा अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदार सौंपनी चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं में फिर से जोश भरेगा।
यह भी पढ़ें

आजम खान आैर डीपी यादव समेत 5 को गिरफ्तार करने के अादेश जारी, जानिये क्या है मामला

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके संघप्रिय गौतम ने पत्र के जरिये कहा है कि मोदी हटें, गडकरी बढ़ें तो भाजपा बचे। उन्‍होंने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव से नरेंद्र मोदी का कद बहुत ऊंचा हो गया है। उनकी नीतियों के कारण देश का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि यूपी में 2017 के विधानसभा चुनावाें में भी भाजपा ने अप्रत्‍याशित जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद से मोदी मंत्र और अमित शाह के चक्रव्‍यूह को ग्रहण लग गया है। संविधान को बदलने की पार्टी के कुछ लोगों द्वारा बातें करना अथवा संविधान से छेड़छाड़ करना, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई या सीबीआई में दखलअंदाजी करना बुरा असर डालता है। इसके अलावा जोड़-तोड़ की राजनीति से सरकार बनाना भी गलत निर्णय है। उनका कहना है क‍ि उन्‍होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। अब हालत देखकर दुख होता है। तीन राज्‍यों में भाजपा की हार से उन्‍हें बहुत तकलीफ हुर्इ है। इसलिए ही उन्‍होंने भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं और आरएसएस को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें
इस बड़े धर्मगुरु ने कहा- भाजपा पागलों की पार्टी, इसमें एक नहीं बहुत सारे पागल, देखें वीडियो-

उन्‍होंने कहा कि 5 राज्‍यों में हुए चुनाव में मोदी मंत्र और अमित शाक का चक्रव्‍यूक निष्‍प्रभावी साबित हुआ। राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भाजपा की सरकार चली गई। हार की जिम्‍मेदारी नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपने सिर पर लेनी चाहिए थी। उन्होंने आगे कहा कि लाेकसभा चुनाव सामने हैं, लेकिन इस बार मोदी मंत्र नहीं चलेगा। उनका कहना है क‍ि भाजपा को दोबारा सत्‍ता में आना और मोदी का प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है। इसके लिए सरकार और संगठन में बड़े फेरबदल की जरूरत है। उन्होंने पत्र के जरिये सुझाव देते हुए कहा कि नितिन गडकरी को उपप्रधानमंत्री बनाना चाहिए। योगी आदित्‍यनाथ को धर्मिक कार्यों में लगाकर राजनाथ सिंह को मुख्‍यमंत्री बना देना चाहिए। अमित शाह को अब राज्‍यसभा में भेजकर शिवराज सिंह चौहान को भाजपा अध्‍यक्ष की जिम्‍मेदार सौंपनी चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं में फिर से जोश आएगा।

Hindi News / Noida / अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने के लिए RSS के पास पहुंचा प्रस्ताव, भाजपा के दिग्गजों में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो