scriptइस एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो टोल के साथ मिलेगा चालान | police station will be open soon on yamuna expressway | Patrika News
नोएडा

इस एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो टोल के साथ मिलेगा चालान

अपराध आैर हादसों पर लगेगा अंकुश

नोएडाMar 23, 2018 / 04:22 pm

Nitin Sharma

yamuna expressway toll

नोएडा।एक्सप्रेस वे पर बढ़ते अपराध आैर दुर्घटनाआें को रोकने लिए के लिए प्रशासन से लेकर प्राधिकरण अधिकारी मनन कर रहे है। एेसे में एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जल्द ही नकेल कसी जा सकती है। अधिकारियों की माने तो यमुना एक्सप्रेस वे पर आेवर स्पीड से लेकर कोर्इ भी यातायात नियम तोड़ने वाले को टोल के साथ ही चालान भी सौंपा जाएगा। इसके लिए एक्सप्रेस वे पर थाना बनाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस शहर में खुलने जा रहा एक आेर सरकारी अस्पताल, महिलाआें के लिए होगा खास

एक्सप्रेस वे पर जल्द होगा यह काम

अधिकारियों की माने तो यमुना एक्सप्रेस वे पर बढ़ते अपराध आैर दुर्घटनाआें की वारदातों से बचने के लिए एक थाना बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही एक्सप्रेस वे के बीच बीच में पुलिस पीके ट तैनात रहेगी। इतना ही नहीं आेवर स्पीडिंग के अलावा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन कर हवा में वाहन चलाने वाले लोगों के टोल टैक्स पर रुकने के दौरान ही पुलिस द्घारा चालान किया जाएगा। टोल पर पुलिस टीमों की तैनाती की जाएगी। जो टोल टैक्स कटाकर आगे बढ़ने वाले वाहनों को यातायात नियम तोड़ने पर चालान भी मौके पर ही थमा देगी।

यह भी देखें-नोएडा पुलिस ने एेसे किया इनामी बदमाश को ढ़ेर

इस एक्सप्रेस वे पर हो चुके है 4900 हादसे

यमुना एक्सप्रेस वे पर हर दिन करीब 60 हजार से ज्यादा वाहन दौड़ते है। वहीं इस पर आेवर स्पीडिंग से लेकर यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने की वजह से पिछले कुछ सालों में करीब 4900 सड़क हादसे हो चुके है। इन हादसों में करीब साढ़े सात सौ लोग अपनी जान गवा चुके है। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से प्रशासन से लेकर प्राधिकरण इस पर सख्त हो गया है। यहीं कारण है कि यमुना प्राधिकरण सीर्इआे डाॅ अरुणवीर सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों आैर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही कड़े कदम उठाने के आदेश दिये है।

Hindi News / Noida / इस एक्सप्रेस वे पर तोड़ा नियम तो टोल के साथ मिलेगा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो