दरअसल, कोतवाली सूरजपुर पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों तस्करों के नाम अब्दुल जमील और समसुद्दीन है। ये दोनों नोएडा के सेक्टर 142 के पास बनी झुग्गियों में रहते हैं। जहां से पुलिस ने इन दोनों को छापा मारकर गिरफ्तार किया है। अब्दुल जमील निजामुद्दीन नई दिल्ली का रहने वाला है और समसुद्दीन पश्चिम बंगाल का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली दोनों आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान जमकर गांजे की सप्लाई की थी। इन्होंने गांजे की पूड़ियां बनाकर फूटकर में लोगों को गांजा बेचा था। जिससे इन्होंने लाखों का धन एकत्र कर लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस इनकी झुग्गियों पर छापा मारा गया था। झुग्गी में ढाई किलो गांजा बरामद हुआ।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पीके त्रिपाठी ने बताया कि इन लोगों से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई। इसके बाद समसुद्दीन और अब्दुल करीम ने अपनी झुग्गी की जमीन को खोदा। वहां पॉलिथीन में भरे 11.10 लाख रुपये निकले। यह सारा पैसा पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।