जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कालकाजी का रहने वाला यह आशिक केंद्रीय विहार सोसाइटी पहुंचा। दीवार होने की वजह से यह पहले चारों तरफ बाइक से घूमा। उसके बाद में यह एक जगह रुका और उसे दीवार फांदने का प्रयास किया। हालांकि, वह पहले प्रयास में सफल नहीं हो सका। उसी दौरान सोसाइटी के गार्ड ने देख लिया। यह जल्दबाजी में दीवार कूद गया। गार्ड ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर सोसायटी के गेट नंबर—2 की तरफ बैठे पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
कंटेनमेंट जोन में है सोसाइटी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह सोसाइटी कंटेनमेंट जोन में है। इसी सोसाइटी में उसकी प्रेमिका रहती है। बताया गया है कि प्रेमी को सोसाइटी कंटेनमेंट जोन में होने के बारे में जानकारी थी। उसके बाद भी वह शनिवार को दिल्ली के कालकाजी से बाइक पर नोएडा पहुंचा। साथ ही कई जगह पुलिस बैरिकेड़िंग को भी पार किया। सोसायटी के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की वजह से वह अंदर नहीं घुस पाया। फेज-2 कोतवाली प्रभारी फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।