नोएडा। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में भी मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नोएडा की सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने गांजे से लदे टैम्पो के साथ तीन मादक पदार्थों के तस्करों को नोएडा के सेक्टर 16 से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों शातिर किस्म के तस्कर हैं और एनसीआर क्षेत्र में कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास पता करने जुटी है। ये तस्कर लंबे समय में गांजे की सप्लाई ग्रेटर नोएडा, नोएडा व गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के कॉलेजों में बड़े पैमाने पर कर मोटी कमाई कर रहे थे।
एडिशनल डीसीपी रणविजय ने बताया की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर तीन गांजा तस्करों विजय कुमार शर्मा, आरिफ तथा शाहिद को नोएडा के 16 से गिरफ्तार किया। ये तीनों तस्कर टेम्पो में लाद कर 85 किलोग्राम अवैध गांजा एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस टेम्पो को जब्त कर लिया है। बरामद किया जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जाती है।
एडिशनल डीसीपी ने बाताया की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करते हैं और गाजियाबाद और मेरठ जेल जा चुके है। ये तीनों शातिर किस्म के शराब तस्कर है पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करते हैं। कॉलेजों में बड़े पैमाने पर कर, गाँजा की सप्लाइ कर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद गांजे की कीमत 12 लाख रुपये बताई जाती है।
Hindi News / Noida / NOIDA: कोरोना काल में NCR क्षेत्र में एक्टिव हुए गांजा तस्कर, 16 लाख के गांजे के साथ तीन गिरफ्तार