कांग्रेस और साथी दल मजाक उड़ाते हैं दरअसल, यहां प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसे सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीबों के लिए, दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों के लिए जो भी
कार्य किए जाते हैं उनमें कांग्रेस व उसके साथ चलने वाले दल या तो रोड़े अटकाने लगते हैं या उसका मजाक उड़ाते हैं।
गरीबों के लिए किए काम को मजाक समझते हैं विपक्ष पर हमला बोलते हुआ पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें देश का विकास भी मजाक लगता है। उन्हें स्वच्छ भारत के लिए किया गया काम भी मजाक लगता है। उन्हें गरीब महिला के लिए बनाए गए शौचालये भी मजाक लगते हैं। जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं। जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलवाए जाते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है। पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं।
देश के सबसे हाईटेक एक्सप्रेस-वे का किया उद्धाटन गौरतलब है कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा कि बागपत, पश्चिम यूपी और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए ये दिन बहुत बड़ा दिन है। लाखों लोगों के लिए दो बड़ी सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।
जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ तो यह अनुभव किया कि 14 लैन का सफर दिल्ली-एनसीआर के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है। इस पर कहीं कोई रुकावट नहीं है और एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल इन एक्सप्रेस-वे पर है।