scriptमोदी ने पहले हार्इवे दिया, अब देंगे र्इ-रिक्शा | PM Modi Next Visit To Noida On 5 April | Patrika News
नोएडा

मोदी ने पहले हार्इवे दिया, अब देंगे र्इ-रिक्शा

पांच
अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार नोएडा में आयोजित कार्यक्रम
में पहुंचेंगे।

नोएडाMar 27, 2016 / 03:38 pm

Sarad Asthana

Prime Minister

Prime Minister

नोएडा। पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वह यहां 5100 गरीब लोगों को ई-रिक्शा देंगे। इसमें जिस गरीब शख्स को रिक्शा मिलेगा, उसे 243 रुपये रोज देने होंगे।

भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी मनोज गुप्ता को कार्यक्रम संयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सेक्टर—62 में उसी जगह कार्यक्रम होगा, जहां 31 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने हार्इवे चौड़ीकरण का उद्घाटन किया था। यहां पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री साढे़ तीन बजे पहुंचेंगे आैर आंधे घंटे तक रुकेंगे।

दो साल तक देने होंगे रोज 243 रुपये

मुद्रा योजना के तहत प्रधानमंत्री 5100 गरीब लोगों को ई-रिक्शा वितरण करेंगे। ​ई रिक्शा लेने वाले शख्स को प्रतिदिन 243 रुपये देने होंगे। दो साल तक 243 रुपये देने पर रिक्शा उसका हो जाएगा।

जनधन योजना समेत मिलेगा इंश्योरेंस

पांच अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि ई-रिक्शा लेने वाले शख्स का जनधन योजना समेत इंश्योरेंस कराया जाएगा। इसका उससे कोई अतिरिक्त रुपये नहीं लिए जाएंगे।

ई-रिक्शाओं को होगा रजिस्ट्रेशन


मनोज गुप्ता ने बताया कि शहर में चल रहे ई-रिक्शाओं का कोई रजिस्ट्रशेन नहीं है, लेकिन पांच अप्रैल को प्रधानमंत्री द्धारा बांटे जाने वाले ई रिक्शाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसी के बाद वह वितरण होंगे। सभी रिक्शाओं को ​रजिस्ट्रेशन का भी काम किया जा रहा है। वहीं, इन ई-रिक्शाओं की दो साल तक सर्विस फ्री होगी। इसके लिए जिले में पांच सर्विस सेंटर होंगे।

बैट्री के लिए देने होंगे 82 रुपये

उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा बैट्री चार्जिंग के बाद 12 घंटे चलती है। ऐसे में मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले ई-रिक्शाओं में बैट्री चार्ज के लिए सिर्फ 82 रुपये देने होंगे। योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को ही ई रिक्शा मिलेगा। इसके लिए कुछ लोगों को लगाया गया है। साथ ही पैंडल वाले रिक्शा चालकों को वरियता दी गई है। एक नाम पर एक ही रिक्शा मिल सकेगा। वो भी जरूरत मंद को। रिक्शा देने से पहले आवेदन करने वाले शख्स का ठीक से सत्यापन किया जाएगा। वहीं, पीएम के आने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। एसपीजी भी जल्द ही आयोजन स्थल का दौरा करेगी।

Hindi News / Noida / मोदी ने पहले हार्इवे दिया, अब देंगे र्इ-रिक्शा

ट्रेंडिंग वीडियो