पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने पर सीएम योगी ने शॉल और भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की। इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia), सांसद डॉ. महेश शर्मा, सांसद व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के अलावा अन्य क्षेत्रिय नेता मौजूद रहे। सबसे पहले मंच से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जेवर की जनता की आंखों में नई चमक दिख रही है, वर्षों पुराने सपने को साकार होने की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी, आज उसी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखी जा रही है। भाजपा ने जो संकल्प लिया था, आज वह संकल्प पूरा होने जा रहा है। इस माटी पहले चरण में 34 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। जेवर को रेल-रोड से भी जोड़ा जाएगा। इससे एक लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जिन्ना के अनुयायियों ने गन्ने की मिठास को कड़वा किया सिंधिया के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे। सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए यह पल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि यहां के किसानों ने गन्ने की मिठास को आगे बढ़ाने का काम किया था, लेकिन जिन्ना के अनुयायियों ने इसकी मिठास को कड़वा किया। इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से उत्तर प्रदेश को नई ऊंचाई पर बढ़ाने का कार्य किया है। इसके साथ ही उन सात हजार किसानों का आभार जताता हूं, जिन्होंने लखनऊ आकर जेवर एयरपोर्ट के लिए अपनी जमीन दी। इस जिले में मेट्रो का विस्तार किया गया। नया बस टर्मिनल, हैरिटेज सेंटर, गंगा जल की आपूर्ति, आठ नए औद्योगिक सेंटर का विकास हुआ है। इसके साथ ही यीडा में विभिन्न योजनाएं आने वाली हैं, जो यहां के लाखों रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।
बता दें कि 6200 हेक्टेयर में बनने वाला यह एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसकी एक बड़ी खास बात ये होगी कि यह प्रदूषण मुक्त होगा। यह उत्तर प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। पहले चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे बनाए जाएंगे। पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों के सफर करने की संभावना है। एयरपोर्ट में कार्गो की सुविधा के अलावा एमआरओ सिस्टम भी होगा।
यह भी पढ़ें-
इतिहास सुरक्षित करने का एचबीटीयू का अनोखा इंतजाम, 400 किलो के कैप्सूल में करेंगे सुरक्षित, बटन दबाएंगे राष्ट्रपति विकास को लगेंगे पंख नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं। इनमें फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, एपैरल पार्क शामिल हैं। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अलीगढ़ नोड भी इस क्षेत्र के निकट है। दादरी में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स हब तथा बोडाकी में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब विकसित किए जा रहे हैं। योजना सफल रही तो आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की गतिविधियों का सबसे बड़ा केन्द्र बनेगा।
हर तरफ जश्न का माहौल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के अवसर पर जेवर में जश्न का माहौल हर जगह नजर आ रहा था। भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह स्थल पहुंचे। ट्रैक्टरों पर अपने गांव से गाना बजाते हुए हाथों में तिरंगा लिए नाचते-गाते लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पीएम मोदी की जनसभा के लिए पहुंचने वाली गाड़ियों के दबाव के कारण जेवर सिकंदराबाद रोड पर काफी लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने में पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी अपने 20 हजार कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर चलाकर से जेवर एयरपोर्ट भूमि स्थल पर पहुंचे। जनसभा के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों की टोलियां भी जेवर पहुंची। वहीं, पुरुषों की कई ट्रैक्टर-ट्रॉली, टेंपो और बसों में सवार होकर भी पहुंची। वहीं, काले कपड़े पहन के पहुंचने वाले लोगों को सभा स्थल से ही वापस भेज दिया गया। बता दें कि जिला प्रशासन ने पहले ही काली टोपी, काला मास्क और काले कपड़े पहनकर पहुंचने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया था।