scriptदुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्लांट का इस विदेशी मेहमान के साथ पीएम मोदी ने किया उद्घाटन | PM Modi and Moon j in inaugurated largest plant of electronic company | Patrika News
नोएडा

दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्लांट का इस विदेशी मेहमान के साथ पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नोएडा पहुंचे पीएम मोदी का बारिश ने जोरदार तरीके से किया स्वागत। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद।
 

नोएडाJul 09, 2018 / 06:50 pm

Rahul Chauhan

PM Modi and Moon J Inn

दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्लांट का इस विदेशी मेहमान के साथ पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

नोएडा। सूरज की तपिश से बेहाल नोएडा वासी जहां देश के प्रधानमंत्री और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के स्वागत में जुटे हैं। ऐसे में नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मूसलाधार बारिश ने नोएडा वासियों को राहत दी है। साथ ही सैमसंग कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
देखें वीडियो-इस तरह नोएडा पहुंचे पीएम मोदी और कोरियाई राष्ट्रपति

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हो रही तेज बारिश ने गड़ियों की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इस जोरदार बारिश से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी। वहीं सेक्टर-81 में बनी सैमसंग कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पहुंचे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी के राज में यूपी के इस जिले में पलायन को मजबूर हुए हिंदू परिवार, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ नोएडा आने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो की सवारी की। दोनों को डीएनडी होते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए सेक्टर-81 पहुंचना था। लेकिन दोनों मेट्रो की सवारी करते हुए नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शाम पांच बजे पहुंचे। वहां से गाड़ियो में सवार हो कर सेक्टर-18 से नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए सेक्टर-81 में बने सैमसंग कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे।साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा भी यहां पहुंचे।
यह भी पढ़ें-मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने कहा- भाजपा के इस केंद्रिय मंत्री समेत इन नेताआें ने करार्इ पति की हत्या

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरियाई कंपनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सैमसंग ने भारतीय लोगों के जीवन में विशेष स्थान बनाया है। देश में करीब 40 करोड़ लोग मोबाइल और 32 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं। ये डिजिटल क्रांति का संकेत है। मोदी ने कहा कि मेक इन इंडिया के प्रति हमारा आग्रह इकॉनामिक पॉलिसी का हिस्सा नहीं है। सैमसंग के इस नए प्लांट से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्लांट में हर महीने लगभग एक करोड़ मोबाइल फोन बनेंगे जिसका 30 फीसदी हिस्सा निर्यात होगा।

Hindi News / Noida / दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्लांट का इस विदेशी मेहमान के साथ पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो