मोदी सरकार ने देश भर के 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,900 रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर कर दी है। कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया, लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं। अगर आप मंत्रालय से संपर्क कर कुछ जानना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261 पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401 पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606 पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम से जुड़ी समस्याओं के लिए एक ई-मेल आईडी भी प्रदान की गई हैं, जिसपर किसान अपनी दिक्कतों के लिए इस पर लिख सकते हैं। ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद मिलती। ये 2000 रुपये की तीन समान किश्तों में सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के तहत साल में 4-4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस और बैंक खाता चेक करें।