दो लाख तक बीमा कवर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश करने के बाद लाभार्थी की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। बता दें कि बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है। टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है।
कोई भी नागरिक उठा सकता है योजना का लाभ आपको बता दें कि अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है। भारत का कोई भी नागरिक योजना का लाभ उठा सकता है। साथ ही इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 वर्ष है।
बैंक खाते से कटता है सालाना 330 रुपये प्रीमियम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये देने होते है। प्रीमियम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क भी लगाते हैं और इसके अलावा इस रकम पर जीएसटी भी लागू है।
ऐसे करें अप्लाई जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे । • सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा। • पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। • सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा, जहां पर आपके सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा।