scriptनया नियम: Metro में सफर करने वालों को लगा बड़ा झटका, इन लोगों को Station पर नहीं मिलेगी Entry | Plastic Ban in Metro by nmrc | Patrika News
नोएडा

नया नियम: Metro में सफर करने वालों को लगा बड़ा झटका, इन लोगों को Station पर नहीं मिलेगी Entry

Highlights:
-Metro में सफर करते हैं तो सतर्क हो जाएं
-हो सकता है मेट्रो में सफर करने के लिए आप जाएं और आपको एंट्री न मिले
-बुधवार से नया नियम लागू किया गया है

नोएडाOct 03, 2019 / 06:43 pm

Rahul Chauhan

metro_2.jpg
नोएडा। अगर आप भी मेट्रो (Metro) में सफर करते हैं तो सतर्क हो जाएं। कारण, हो सकता है मेट्रो में सफर करने के लिए आप जाएं और वहां आपको एंट्री न मिले (Plastic Ban in Metro)। कारण, Noida Metro Rail Corporation ने मेट्रो में प्‍लास्‍टिक की पानी की बोतल (plastic bottle) या किसी प्रकार की प्‍लास्‍टिक को लेकर सफर करने पर रोक लगा दी है। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें

सुबह धुंध और रात को ओस से बदला मौसम, इन तीन दिन बारिश के आसार

दरअसल, दो अक्टूबर से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान शुरू हुआ है। इसके लिए तरह-तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में अब एनएमआरसी ने बुधवार से मेट्रो में प्लास्टिक के साथ सफर करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यात्रियों को प्लास्टिक की बोतल व पॉलिथीन के साथ स्टेशन पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सपना की तरह तेजी नाम से कमाने वाली इस रागिनी गायिका के हत्याकांड में उलझी पुलिस, इनके शामिल होने की आशंका

बता दें कि एनएमआरसी द्वारा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर प्लास्टिक गारबेज डिस्पोजल मशीन लगाई गई है। जिसका उद्घाटन बुधवार को आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया। इस मशीन में यात्रियों द्वारा प्लास्टिक की बोतल व पॉलीथिन डालने पर जूट का एक बैग दिया जाएगा।

Hindi News / Noida / नया नियम: Metro में सफर करने वालों को लगा बड़ा झटका, इन लोगों को Station पर नहीं मिलेगी Entry

ट्रेंडिंग वीडियो