दरअसल, दो अक्टूबर से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single use Plastic) के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान शुरू हुआ है। इसके लिए तरह-तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में अब एनएमआरसी ने बुधवार से मेट्रो में प्लास्टिक के साथ सफर करने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। यात्रियों को प्लास्टिक की बोतल व पॉलिथीन के साथ स्टेशन पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बता दें कि एनएमआरसी द्वारा सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर प्लास्टिक गारबेज डिस्पोजल मशीन लगाई गई है। जिसका उद्घाटन बुधवार को आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया। इस मशीन में यात्रियों द्वारा प्लास्टिक की बोतल व पॉलीथिन डालने पर जूट का एक बैग दिया जाएगा।