scriptअब पालतू कुत्तों को पहनना पड़ेगा I-Card, जारी हुआ फरमान | pet dogs will get identity card after registration in noida | Patrika News
नोएडा

अब पालतू कुत्तों को पहनना पड़ेगा I-Card, जारी हुआ फरमान

Highlights- ‘पेट डॉग्स’ नीति के पालतु कुत्तों के लिए जारी होंगे बार-कोड पहचान पत्र- Noida Authority की 198वीं बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय- कुत्ता पालने पर लगेगा पांच सौ रुपये का वार्षिक शुल्क

नोएडाFeb 01, 2020 / 02:57 pm

lokesh verma

dog.jpg

,,

नोएडा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के बाद अब नोएडा (Noida) में भी कुत्ता पालने पर वार्षिक शुल्क चुकाना होगा। इतना ही नहीं अब नोएडा में कुत्तों को पहचान पत्र (Identity Card) पहनाना भी अनिवार्य होगा। इसके लिए पालतू कुत्ते के मालिक को पहले अपने पेट डाॅग का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर आर्थिक दंड भुगतना होगा। उक्त निर्णय नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की 198वीं बोर्ड बैठक में लिया गया है।
यह भी पढ़ें

बड़ी घोषणाः UP के इस शहर में 774 करोड़ के बजट से बनेंगे हैबिटेट सेंटर और गोल्फ कोर्स

नोएडा अथाॅरिटी की 198वीं बोर्ड बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। इसलिए बोर्ड बैठक में ‘पेट डॉग्स’ नीति को मंजूरी दी गई है। इसके तहत अप्रैल की शुरुआत से नोएडा के निवासियों को अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। उन्हें वार्षिक 500 रुपये नोएडा अथॉरिटी में जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया कि ‘पेट डॉग्स’ नीति के तहत रजिस्ट्रेशन के बाद पालतु कुत्तों को बार-कोड पहचान पत्र अथाॅरिटी की तरफ से जारी किया जाएगा और इसे भू-टैग किया जाएगा। पालतू कुत्तों के मालिकों को इसे कुत्तों को पहनाना अनिवार्य होगा।

Hindi News / Noida / अब पालतू कुत्तों को पहनना पड़ेगा I-Card, जारी हुआ फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो