यह भी पढ़ेंः
JNU विवाद पर अभिनेता रजा मुराद बोले- बच्चों का मोराल बढ़ाना गलत तो दीपिका सबसे बड़ी गुनाहगार सेक्टर-75 के गोल चक्कर पर 16 सोसाइटी के चार लोग नवीन मिश्रा, अरुण कुमार, मल्लिकेश्वर झा व वरुण चंदेल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के 200 से अधिक लोग समर्थन में उतर आए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे अरुण कुमार ने बताया कि सेक्टर-75 के विकास की तरफ बिल्डर व प्राधिकरण की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिल्डर ने मुलभूत सुविधाओं का झांसा दिया। घर तो मिल गया, लेकिन पार्क, सीवर, बिजली, पानी आदि के लिए सालों बीत जाने के बाद भी संघर्ष करना पड़ रहा है। लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
सेक्टर 75 में सड़कों पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोगो का कहना है कि 16 सोसाइटी में रहने वाले लोगों को शुद्ध जल की आपूर्ति भी नहीं मिल रही है। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के खंभे तो लगे हैं, परंतु लाइटें नहीं लगाई गई। इससे सेक्टर-75 की आंतरिक सड़कों पर अंधेरा ही छाया रहता है। इससे लोगों को जान-माल का हर समय खतरा रहता है। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की मांग है कि प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करें। तभी हड़ताल खत्म की जाएगी।