scriptघर के बाद मूलभूत सुविधाओं को लेकर शुरू की भूख हड़ताल, 16 सोसाइटी के लोगों ने दिया समर्थन में | People sitting on hunger strike against Noida Authority and builder | Patrika News
नोएडा

घर के बाद मूलभूत सुविधाओं को लेकर शुरू की भूख हड़ताल, 16 सोसाइटी के लोगों ने दिया समर्थन में

Highlights
. आशियाना के बाद अब लोगों को सुविधाओं के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद. बिल्डरों और प्राधिकरण के प्रति लोगों में गुस्से . अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोग
 

नोएडाJan 13, 2020 / 10:20 am

virendra sharma

hadtal.png
नोएडा। आशियाना के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद अब लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगों ने बिल्डरों और प्राधिकरण के प्रति अपने गुस्से का इजहार करते हुए मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। लोगों का कहना है कि जो बिल्डर और अथॉरिटी ने जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया है।
यह भी पढ़ेंः JNU विवाद पर अभिनेता रजा मुराद बोले- बच्चों का मोराल बढ़ाना गलत तो दीपिका सबसे बड़ी गुनाहगार

सेक्टर-75 के गोल चक्कर पर 16 सोसाइटी के चार लोग नवीन मिश्रा, अरुण कुमार, मल्लिकेश्वर झा व वरुण चंदेल भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके साथ ही ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के 200 से अधिक लोग समर्थन में उतर आए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे अरुण कुमार ने बताया कि सेक्टर-75 के विकास की तरफ बिल्डर व प्राधिकरण की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिल्डर ने मुलभूत सुविधाओं का झांसा दिया। घर तो मिल गया, लेकिन पार्क, सीवर, बिजली, पानी आदि के लिए सालों बीत जाने के बाद भी संघर्ष करना पड़ रहा है। लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
सेक्टर 75 में सड़कों पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोगो का कहना है कि 16 सोसाइटी में रहने वाले लोगों को शुद्ध जल की आपूर्ति भी नहीं मिल रही है। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के खंभे तो लगे हैं, परंतु लाइटें नहीं लगाई गई। इससे सेक्टर-75 की आंतरिक सड़कों पर अंधेरा ही छाया रहता है। इससे लोगों को जान-माल का हर समय खतरा रहता है। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की मांग है कि प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करें। तभी हड़ताल खत्म की जाएगी।

Hindi News / Noida / घर के बाद मूलभूत सुविधाओं को लेकर शुरू की भूख हड़ताल, 16 सोसाइटी के लोगों ने दिया समर्थन में

ट्रेंडिंग वीडियो