ग्राउंड रिपोर्ट: बैंकों से कर्ज लेकर 5 महीने तक खेत में लगा रहा पूरा परिवार, अब फ्री में देनी पड़
रही सब्जी खुद कर रहे संपर्क उन्होंने कहा कि वह इसके लिए खुद पेंशनर्स से संपर्क कर रहे हैं। 2 अप्रैल से वह इसी कार्य में लगे हैं। अब तक 30—40 पेंशनर्स से संपर्क करके उनकी समस्या का समधान किया जा चुका है। परफॉर्मा का अगी प्रिंट आउट नहीं निकल पा रहा है तो सादे कागज पर परफार्मा बनाकर उनको व्हाट्सऐप किया जा सकता है। इसके बाद वह वीडियो कॉलिंग से उनकी उपस्थिति दर्ज कर लेंगे।Bijnor: यूपी पुलिस के दरोगा भी आए कोरोना की चपेट में, दो सिपाहियों की रिपोर्ट निगेटिव
अप्रैल तक है यह व्यवस्था वहीं, बिजनौर के ट्रेजरी ऑफिस सूरज कुमार ने कहा कि उनके जनपद में ज्यादातर पेंशनर्स कोअक्टूबर या नवंबर में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है लेकिन कुछ लोगों को मार्च या अप्रैल में भी देना होता है। इसके लिए उनके विभाग की तरफ से आदेश आए हैं। इसके तहत अप्रैल तक के पेंशनर्स आधिकारिक वेबसाइट या ईमेल आईडी पर उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। उनके व्हाट्सऐप नंबर 8765923844 पर भी संपर्क किया जा सकता है। फिलहाल यह नियम अप्रैल तक के लिए है। इसके आगे हालात देखकर फैसला लिया जाएगा।