दरअसल, नए ट्रैफिक कानून में जुर्माना राशि 10 गुना तक बढ़ा दी गई है। जिसके चलते Traffic Police को चालान करने के दौरान लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में कई ऐसी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिनमें चालक ट्रैफिककर्मियों से बहस कर रहे हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बदतमीजी करने पर चालक पर अलग से जुर्माना करने का भी प्रवाधान किया गया है। हालांकि यह अभी सभी शहरों में लागू नहीं हुआ है। कई शहरों में ट्रैफिक पुलिस से बदतमीजी करने पर चालक का अलग से 100 रुपये का जुर्माना किया गया है। जिसके बाद चर्चा है कि इसे केंद्र सरकार देश भर में लागू कर सकती है।
नोएडा एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि शहर में ऑनलाइन चालान प्रक्रिया लागू है। लोगों के कैमरे से चालान किए जा रहे हैं। फिलहाल शहर में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदतमीजी का कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है। अगर कोई वाहन चालक ऐसा करता है तो उस पर निश्चित कार्रवाई होगी। वहीं किसी चालक को ऐसा लगता है कि उसका चालान गलत किया गया है तो वह ट्रैफिक सेल में आकर उसमें संशोधन करा सकता है।