यह भी पढ़ें- नए साल पर देशवासियों को पीएम मोदी देंगे 5500 करोड़ का तोहफा बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को दादरी के धूम मानिकपुर गांव स्थित शिव मंदिर में सर्व समाज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि आरक्षण आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए। गरीब छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था 18 मंडलों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 व बिहार की 16 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि इससे पहले हमारी पार्टी पूर्वांचल में ही चुनाव लड़ती आई है, लेकिन इस बार पश्चिमांचल की सीटों पर भी भासपा अपने प्रत्याशी उतारेगी।
यह भी पढ़ें- रात को कब्रिस्तान से आ रही थीं अजीब सी आवाजें, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों में मची भगदड़ वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीन तलाक की वजह से भाजपा से तीन राज्य गए हैं। एससी/एसटी का नया बिल लाने का खामियाजा अब भाजपा को भुगतना पड़ेगा। भाजपा की केंद्र सरकार ने एससी/एसटी का नया बिल लागू किया है। इससे सामान्य और पिछड़ा वर्ग के बेकसूर लोगों को जेल जाना पड़ता है। इस दौरान कचैड़ा गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा।