भाई संग ट्यूशन जा रही बहन के साथ बाइक सवार युवकों ने की ऐसी हरकत, भाजपा नेता को जाना पड़ा थाने
उत्तर प्रदेश बिजली नियामक आयोग (यूपीईआरसी) द्वारा पारित बिजली दरों के अनुसार, बिजली शुल्क के अलावा अन्य शुल्क, यानी सामान्य क्षेत्र रखरखाव परिवर्तन, जल शुल्क, क्लब शुल्क आदि की कटौती प्री-पेड बिजली के मीटरों से नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं अंतिम उपभोक्ता के बिजली की आपूर्ति को अन्य शुल्कों से संबंधित भुगतानों में चूक के बहाने काटा नहीं किया जाएगा।
बायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अनु खान ने एनपीसीएल के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिल्डर ने बिजली के बिल में लगातार मनमानी का व्यवहार रखा और हमारी तमाम बिजली की शिकायतों को अनदेखा किया। इससे परेशान होकर ही बायर्स को एनपीसीएल में बिल्डर के खिलाफ शिकायत देनी पड़ी। इसी पर एनपीसीएल के अधिकारियों ने यह क़दम उठाया।