चीनी नागरिकों के अड्डे पर अवैध शराब के साथ नार्थ ईस्ट की लड़कियों से जिस्मफरोशी कराए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस इस मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी पुष्पेंद्र कुमार को तलाश कर रही है। पुष्पेंद्र का एक फ्लैट ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी सोसाइट में भी बताया जा रहा है। सु फाई के पकड़े जाने के बाद से पुष्पेंद्र का मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है। वहीं गुरुग्राम का रहने वाला अशोक भी चीनी नागरिकों के अड्डे पर लड़कियों की सप्लाई करता था। खुफिया एजेंसियों की जांच में जिस्मफरोसी की भी पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें –
संदिग्ध हालात में ड्यूटी के दौरान जेल सिपाही की मौत, दो अन्य मौतें पुष्पेंद्र और अशोक के ठिकानों पर छापेमारी चीनी नागरिकों के अड्डे पर जिस्मफरोशी की पुष्टि के बाद पुलिस ने आराेपी पुष्पेंद्र और अशोक के ठिकानों पर छापेमारी भी की है, लेकिन दोनों आरोपियों का पता नहीं चल सका है। इसके साथ ही पुलिस ने सु फाई के बिजनेस पार्टनर रवि कुमार नटवरलाल के फ्लैट पर दबिश दी है, जो नोएडा सेक्टर-142 एडवांट टावर के नजदीक है।
यह भी पढ़ें –
परिजनों ने दर्ज कराई FIR तो प्रेमी युगल ने जहर खाकर दे दी जान करीब दो करोड़ के जूते हुए बरामद सूत्रों की मानें तो रवि कुमार के फ्लैट से पुलिस को करीब 400 जोड़ी जूते बरामद हुए हैं। ये सभी जूते 10 नंबर के हैं और एक जोड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपये तक बताई जा रही है। एक साथ करीब दो करोड़ रुपये के जूते की बरामदगी से पता चलता है कि सु फाई और रवि कुमार अवैध काम करते थे।