scriptमेहनत व लगन की बदौलत इस गांव के सपूत ने कर दिखाया ये कमाल कि झूम उठे सभी | Noida village boy Vineet Kumar make lieutenant in the indian army | Patrika News
नोएडा

मेहनत व लगन की बदौलत इस गांव के सपूत ने कर दिखाया ये कमाल कि झूम उठे सभी

गांव के इस नौजवान की उपलब्धि पर आप भी करेंगे नाज

नोएडाJun 11, 2018 / 05:54 pm

Rahul Chauhan

Lieutenant Vineet kumar

मेहनत व लगन की बदौलत इस गांव के सपूत ने कर दिखाया ये कमाल कि झूम उठे सभी

नोएडा। शहर के गेझा गांव के रहने वाले विनीत कुमार अवाना अपनी मेहनत व लगन की बदौलत मंजिल पाने में सफल रहे। 23 साल की उम्र में कड़े परिश्रम के बाद उन्होंने वो कर दिखाया जो मन में ठान रखा था। इस सपने को पूरा करने में उनके परिवार ने भी उनकी पूरी मदद की। परिवार के हौसले व अपनी मेहनत व लगन के कारण विनीत अवाना आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने में सफल रहे। इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें

यूपी के छोटे से गांव के इस लड़के ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया मां-बाप का सपना


मूलरूप से नोएडा के गेझा गांव के रहने वाले जयपाल अवाना तिपलता गांव के पास स्थित डेंसो फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। जयपाल सिंह लंबे समय से अल्फा-2 सेक्टर में परिवार के साथ रह रहे हैं। इनके छोटे बेटे विनीत कुमार अवाना ने स्काईलाइन कालेज से सिविल ट्रेड में बीटेक की पढ़ाई के साथ सीडीएस की तैयारी में जुटा रहा। इस मेहनत का फल उसे सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के रूप में मिला। 23 वर्षीय होनहार विनीत कुमार अवाना की पहली तैनाती 24 राजपूत रेजीमेंट कोलकाता में हुई है। बेटे के लिफ्टिनेंट बनने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
यह भी पढ़ें

बच्ची से छेड़खानी के आरोप पर भीड़ ने दो नाबालिगों के साथ कर दिया यह कांड, जब पहुंची पुलिस तो…

Lieutenant Vineet kumar
जानकारी के मुताबिक सेना में ऑफिसर रैंक के लिए चयनित होने पर देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी (आईएमए) में ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी की पासिंग आउड परेड होती है, जिसके बाद प्रदर्शन के आधार पर रैंक दिया जाता है। इसी प्रक्रिया के तहत शनिवार को देहरादून स्थित आईएमए में पासिंग आउड परेड हुई, जिसमें नोएडा के लाल विनीत कुमार ने यह उपलब्धि अर्जित की।

Hindi News / Noida / मेहनत व लगन की बदौलत इस गांव के सपूत ने कर दिखाया ये कमाल कि झूम उठे सभी

ट्रेंडिंग वीडियो