यूपी के छोटे से गांव के इस लड़के ने कुछ इस अंदाज में पूरा किया मां-बाप का सपना
मूलरूप से नोएडा के गेझा गांव के रहने वाले जयपाल अवाना तिपलता गांव के पास स्थित डेंसो फैक्ट्री में इंजीनियर हैं। जयपाल सिंह लंबे समय से अल्फा-2 सेक्टर में परिवार के साथ रह रहे हैं। इनके छोटे बेटे विनीत कुमार अवाना ने स्काईलाइन कालेज से सिविल ट्रेड में बीटेक की पढ़ाई के साथ सीडीएस की तैयारी में जुटा रहा। इस मेहनत का फल उसे सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के रूप में मिला। 23 वर्षीय होनहार विनीत कुमार अवाना की पहली तैनाती 24 राजपूत रेजीमेंट कोलकाता में हुई है। बेटे के लिफ्टिनेंट बनने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।