यह भी पढ़ें: डीएम का पद संभालने वाली इस महिला अफसर को अब तक मिल चुके हैं इतने अवार्ड, संख्या जानकर रह जाएंगे दंग
कैप टाउन सोसायटी के एक साल पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 3 दिन तक पानी न आने पर शिकायत करने पहुंचे रेजिडेंट को बाउंसर और गार्डों ने जमकर पीटा। सारी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह एकमात्र घटना नहीं है। इसी साल सेक्टर-76 के महागुण सोसायटी में बाउंसर ने पार्किंग के विवाद को लेकर तापस निगम और उनकी पत्नी को पीटा था। इसके अलावा सेक्टर-75 में गोल्फ सिटी में पांच बाउंसर ने सुरक्षा गार्डों को पीट दिया था। सेक्टर-18 में व्यापारियों और बाउंसर के बीच मारपीट, इसी प्रकार लॉजिक पार्क सिटी सेंटर बाउंस होने ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी धमकाया था।
यह भी पढ़ें- मदरसों के खिलाफ बयानबाजी के बीच दारुल उलूम देवबंद की मजलिस-ए-आमिला की एक दिवसीय बैठक
लगातार मिल रही इन शिकायतों को लेकर नोएडा पुलिस ने इन बाउंसरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, जिसके अंतर्गत जो 215 सोसायटिओं में जांच की गई, तो 18 सोसायटी में 36 बाउंसर पाए गए। यह बाउंसर प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलेशन एक्ट 2005 के नियमों का उल्लंघन नहीं कर रहे थे। पुलिस ने इन बाउंसरों को थाने में लाकर पूछताछ की और नियमों के अनुरूप वर्दी पहनने और सोसायटी के लोगों से संयमित व्यवहार करने का निर्देश दिया। पुलिस ने 3 सिक्योरिटी एंजेंसियों के खिलाफ पीएसएआर एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड नहीं होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए हैं।
यह भी पढ़ें- तीन तलाक पीड़िता की पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट, दो माह से काट रही है थाने के चक्कर
इनमें से दो एंजेंसियों ग्रुप एक्समैन सिक्योरिटी एजेंसी स्वर्णिम विहार सोसायटी सेक्टर 82 और गोल्डन मेट्रो एंड फैसिलिटी सिक्योरिटी एजेंसी सेक्टर 92 के खिलाफ एफआईआर थाना फेस-2 पुलिस ने दर्ज किया है। इसके अलावा एक एफआईआर थाना सूरजपुर क्षेत्र के एवीजी हाइट्स सिक्योरिटी एजेंसी पर दर्ज किया गया है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 18 के बार और पब में काम करने वाले बाउंसर की भी जांच की।