नोएडा पुलिस द्वारा एसएसपी नोएडा नाम से बने ट्विटर हैंडल को बदलकर अब सीपी नोएडा कर दिया गया है। अब जनपद में रहने वाले लोग अपनी किसी भी समस्या से इसी अकाउंट पर सीपी नोएडा को सूचना दे सकते हैं। हालांकि इस अकाउंट पर अभी तक कोई फोटो अपलोड नहीं की गई है। लेकिन, जानकारों की मानें तो जल्द ही नोएडा पुलिस द्वारा प्रोफाइल पर कमिश्नर की फोटो लगाई जाएगी।
बता दें कि हाल ही में शासन द्वारा एसएसपी वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद जिले में पोस्ट खाली थी। वहीं इसके बाद ही योगी सरकार द्वारा लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया और एडीजी आलोक सिंह को नोएडा कमिश्नर बनाया गया है। कमिश्नर बनाए जाने से पहले वह अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही जिले में 2 एसीपी और 7 डीसीपी की भी तैनाती की गई है। ये सभी अधिकारी भी आईपीएस रैंक के हैं। इसके साथ ही नोएडा पुलिस में एसएसपी की पोस्ट खत्म कर दी गई है।
गौरतलब है कि यूपी सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लखनऊ और नोएडाम में कमिश्नरी सिस्टम लागू करते हुए कहा था कि पिछले 50 वर्षों से कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और स्मार्ट पुलिसिंग की मांग हो रही थी। राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव के कारण इतने वर्षों तक यह कार्य नहीं हो पाया। समयबद्ध कार्रवाई ना हो पाने के कारण न्यायालय हमेशा पुलिस को कटघरे में खड़ा करता था। पुलिस विभाग में सुधार का सबसे बड़ा कदम हमारी सरकार ने उठाया है।