scriptएनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा | noida police arrested one cheater of job fraud | Patrika News
नोएडा

एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा

लोगों से रुपये वसूलने आया था आरोपी

नोएडाApr 23, 2018 / 01:03 pm

Nitin Sharma

noida news

नोएडा।नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने के मामला में नोएडा सेक्टर-24 की पुलिस ने लोगों की शिकायत पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दर्ज़ करार्इ शिकायत के अनुसार आरोपी ने नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों से 95 हजार रुपये ठग लिये। इतना ही नहीं आरोपी उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर और पैसों की मांग कर रहा था। इसके बाद पीड़ितों को उस पर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी की पहचान भातेंद्र सिंह निवासी इटावा के रूप में हुई है। आरोपी के दो साथी फरार हो गए। आरोपी के पास से एनटीपीसी की कई नकली मुहर और फर्जी तरीके से बनाए गए कई फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें

शादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार

यह भी पढ़ें

20 दिन पहले बेटे के साथ हुआ झगड़ा तो पिता ने लिया एेसे बदला

ट्रेन में युवती को बातों में लेकर दिया नौकरी का झांसा

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान भातेंद्र सिंह के रूप में हुर्इ है। इसने कई लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। पुलिस के अनुसार गाजियाबाद की रहने वाली प्रियंका कुमारी ने शिकायत दी कि कुछ दिन पहले उसे भातेंद्र सिंह ट्रेन में मिला था। जिसने बात- बात में उसे एनटीपीसी में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलवाने का ऑफर दिया। ट्रेन से उतरने से पहले उसने अपना मोबाइल नंबर दिया। इस नंबर पर बात करने पर उन्हें एनटीपीसी सेक्टर-24 के बाहर बुलाया गया और कहा गया कि नौकरी पाने के एवज में कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा। प्रियंका ने खुद और अपने दोस्त आशीष के 60 हजार रुपये आरोपी को दे दिए। बाकी के छह लाख रुपये नियुक्ति पत्र मिलने के बाद देना तय हुआ। इसी तरह ऋषि दुबे निवासी इटावा ने भी 35 हजार रुपये आरोपितों को नौकरी के नाम पर दे दिए।

यह भी पढ़ें

बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे रेसिडेंट्स, एेसे किया प्रदर्शन

वीडियो भी देखें-मौत से पहले का आखिरी वीडियो

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर रुपये लेने आया था आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी युवती आैर उसके दोस्तों को एनटीपीसी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटक देकर उनसे छह लाख रुपये लेने अपने दो साथी बबलू और दीपक के साथ कार से सिटी सेंटर पहुंचा। वहां पर उसने प्रियंका, आशीष सैन का ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया। तभी ऋषि दुबे भी वहां पहुंच गया। उसे भी आरोपियों ने नियुक्ति पत्र दे दिया। पीड़ितों का आरोप है कि नियुक्ति पत्र देते ही आरोपी उन पर बचे हुए पैसे देने का दबाव बनाने लगा। पीड़ितों ने नियुक्ति पत्र देखा तो उन्हें शक हुआ। पीड़ित आशीष सैन ने 100 नंबर पर कॉल पर पुलिस को बुला लिया। कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बबलू और दीपक कार में बैठकर भाग निकले। जबकि भातेंद्र सिंह से पूछताछ की तो सारा मामला पता चला।

Hindi News / Noida / एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो