इसको पकड़ने के लिए टीम का गठन कर पुलिस ने आसपास के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए थे। जिसके बाद राहुल कुमार की गिरफ्तारी की गई।
कंपनियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को निशाना बनाता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राहुल कुमार कक्षा 3 तक बिहार में पढ़ा है और वहीं पर गाड़ी चलाता था। राहुल लगभग 2 साल से
नोएडा में धोखाधड़ी का काम कर रहा था। ये आरोपी नोएडा में हबीबपुर थाना ईकोटेक -3 में किराए पर रहता है। ये ज्यादातर कंपनियों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को अपना निशाना बनाता था।
इस तरीके से करता था धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि यह एटीएम मशीन के पास खड़े होकर उन व्यक्तियों का इन्तजार करता था, जो व्यक्ति कम पढ़े लिखे होते थे और जिन्हें एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना नहीं आता था। जब वो अपना एटीएम कार्ड से पैसा निकालने के लिए एटीएम मशीन में पिन डालते थे तभी वो चुपके से इनका पिन देख लेता था और मदद के बहाने धोखे से उनका एटीएम अपने पास रखे दूसरे एटीएम से बदल देता था।