अंबाराम का बैंक आॅफ इंडिया की नागझिरी शाखा में खाता है। वह अपनी बेटी ममता की काॅलेज फीस भरने के लिए पैसे निकालने के लिए बैंक गया था, लेकिन बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि उसके अकाउंट में बैलेंस माइनस 99 अरब रुपए है। ये सुनकर अंबाराम के होश उड़ गए। साथ ही बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि इस कारण से उसके बैंक खाते काे सीज कर दिया गया है। अब उसके खाते की जांच करवार्इ जाएगी।
अंबाराम के अनुसार, उसके खाते में करीब 1500 रुपए जमा हैं। इनमें से 500 रुपए निकालने के लिए ही वह बैंक गया था। कालिदास काॅलेज में पढ़ने वाली बेटी की फीस जमा कराने के लिए उसे ये राशि निकालनी थी। हालांकि खाता सीज होने से उसे ये राशि नहीं मिल सकी। अब उसे बेटी की फीस जमा कराने की चिंता सता रही है। वहीं नागझिरी शाखा प्रबंधक निशा परमार ने बताया कि एेसा तकनीकी त्रुटि की वजह से एेसा हुआ है।
अंबाराम के साथ ये कोर्इ पहली घटना नहीं है जब उसके साथ इस तरह से राशि निकाली गर्इ है। दो महीने पहले भी उसके खाते में से 50 हजार रुपए डालकर निकाले गए थे। पासबुक में एंट्री के वक्त उसे ये बात पता चली थी। हालांकि उसने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से करना जरूरी नहीं समझा।