जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अनेक योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों में निरंतर अच्छा कार्य करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आह्वान किया है कि जनपद में आगे भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं में इसी तरह कार्य करते हुए जनसामान्य को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।