scriptकोविड काल में NHM की रैंकिंग में इस शहर को मिला दूसरा स्थान, जानकर आप भी करेंगे गर्व | noida get second place in national health mission ranking | Patrika News
नोएडा

कोविड काल में NHM की रैंकिंग में इस शहर को मिला दूसरा स्थान, जानकर आप भी करेंगे गर्व

Highlights:
-बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर मिली रैंकिंग
– डीएम सुहास एलवाई ने सीएमओ और विभागीय कर्मचारियों को बधाई दी

नोएडाDec 17, 2020 / 09:37 am

Rahul Chauhan

21_07_2020-corona_pa_20536127.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के तहत बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस सम्मान से जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सकों में हर्ष है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
यह भी पढ़ें

कृषि बिल के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच अब SIT रिपोर्ट के खिलाफ आंदोलन करेंगे किसान

जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अनेक योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों में निरंतर अच्छा कार्य करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें

हथियार के शौक़ीनों के लिए ज़रूरी खबर, अब सरेंडर करना होगा लाइसेंस, जानिये क्यों

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आह्वान किया है कि जनपद में आगे भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं में इसी तरह कार्य करते हुए जनसामान्य को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।

Hindi News / Noida / कोविड काल में NHM की रैंकिंग में इस शहर को मिला दूसरा स्थान, जानकर आप भी करेंगे गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो