दो महीने से ज्यादा समय से शाहीनबाग में में चल रहे सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के चलते परेशानी झेल रहे लोगों के लिए कुछ राहत की मिली है। अबुल फजल एंक्लेव रोड के खुलने से जामिया नगर से नोएडा और फरीदाबाद जाने वालों को राहत मिल गई है। उन्हें अभी तक आश्रम चौक और डीएनडी से सफर करना पड़ रहा था। जामिया नगर से जाने वाले लोगों को इस रोड के खुलने से फायदा हुआ है, लेकिन फरीदाबाद और नोएडा से जामिया नगर जाने वाले लोगों को इससे कोई फायदा नहीं होगा। इस रास्ते पर अभी बैरिकेडिंग लगी हुई है। इन वाहनों को वापस यूटर्न लेना पड़ेगा।
अबुल फजल एंक्लेव रोड केवल 60 फुट चौड़ा है। यह रिहायशी कॉलोनियों को नोएडा और दिल्ली से जोड़ने वाला रोड है। आश्रम से जामिया नगर थाना होते हुए रेत का टीला और कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन जाने वाले अब जा सकते हैं। इस रोड पर मौलाना अबुल कलाम आजाद स्कूल है, जिन्हें इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। कालिंदी कुंज से फरीदाबाद जाने वाले आगरा कैनाल रोड जा सकते हैं। इस रोड पर ई-रिक्शा, तिपहिया, दुपहिया और निजी कारों की संख्या पहले से ही काफी अधिक है। यहां दोपहर को बच्चों की छुट्टी के समय ट्रैफिक रुक-रुककर चलता है। इसलिए इस सड़क के खुलने से बड़े वाहन इस रोड से होकर नहीं गुजर पाएंगे। नोएडा, मीठापुर, जैतपुर, मदनपुर खादर, फरीदाबाद से जामिया नगर जाने वाले लोगों को अभी कोई फायदा होगा। इनके लिए अभी यह रोड बंद है, क्योंकि नोएडा पुलिस ने महामाया के पास और दिल्ली पुलिस की जामिया के पास अभी बैरिकेटिंग लगी हुई है।