scriptNoida Authority Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में सपनों का आशियाना खरीदना अब महंगा, जानें नए रेट | noida authority launch plot scheme and new rates of plots and flats of noida property | Patrika News
नोएडा

Noida Authority Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में सपनों का आशियाना खरीदना अब महंगा, जानें नए रेट

Noida Authority Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में अब सपनों का आशियाना बनाना काफी महंगा हो गया है। नोएडा प्राधिकरण 5 सितंबर सोमवार को आवासीय और औद्योगिक प्लॉट स्कीम लाने जा रही है। इस स्कीम को भी बढ़ी हुई दरों के साथ ही लांच किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को बोर्ड बैठक में प्रॉपर्टी दर बढ़ाने का फैसला हुआ था। अब नई दरें लागू कर दी गई हैं।

नोएडाSep 04, 2022 / 01:56 pm

lokesh verma

noida-authority-launch-plot-scheme-and-new-rates-of-plots-and-flats-of-noida-property.jpg

Noida Authority Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में सपनों का आशियाना खरीदना अब महंगा।

दिल्ली से सटे नोएडा में अब सपनों का आशियाना बनाना काफी महंगा हो गया है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण 5 सितंबर सोमवार को आवासीय और औद्योगिक प्लॉट स्कीम लाने जा रही है। इस स्कीम को भी बढ़ी हुई दरों के साथ ही लांच किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 11 अगस्त को बोर्ड बैठक के दौरान प्रॉपर्टी दर बढ़ाने का फैसला ले लिया गया था, जिसके बाद बढ़ी हुई दरों की गणना के बाद हर सेक्टर में नई दरें तैयार की गईं। वहीं, सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस कारण लांच हो रही स्कीम पर भी बढ़ी दरें प्रभावी होंगी। फिलहाल कमर्शियल प्लॉट में राहत दी गई है।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण ने सभी सेक्टर को ए प्लस से ई श्रेणी तक बांटा हुआ है। वहीं, कमर्शियल सेक्टर ए से डी श्रेणी तक है। जबकि औद्योगिक एरिया को फेज वाइज बांट रखा है। अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में आवासीय और औद्योगिक की दरें बढ़ाने पर सहमति बनी थी। इसके साथ ही आईटी और आईटी इंस्टिट्यूट के प्लॉटों के रेट भी बढ़ाने का निर्णय हुआ था। बैठक में प्लॉट की नई स्कीम लांचिंग काे लेकर ब्रोशर पर अनुमति भी ली गई थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि प्राधिकरण स्कीम लांचिंग के बाद नई दरें लागू करेगा, लेकिन अब इसे पहले ही लागू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – आजम खान के गढ़ में गरजे सीएम योगी, भाजपा की जीत पर जनता को दिया रिटर्न गिफ्ट

जानें किस सेक्टर में कितने बढ़े रेट

आवासीय

– ए श्रेणी के सेक्टर में बेस प्राइज 92950 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 111540 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया।
– बी श्रेणी के सेक्टर में आवासीय प्लॉट 64790 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 77750 रुपये किया गया।

– सी श्रेणी के सेक्टर में दर 47180 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 56620 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई।
– डी श्रेणी के सेक्टर में दर 38440 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 47370 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई।

– ई श्रेणी के सेक्टर में दर 36200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 41250 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई।
यह भी पढ़ें – 25 से अधिक जिलों में लगातार तीन दिन भारी बारिश और ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी

ग्रुप हाउसिंग की भी नई दरें जारी

ग्रुप हाउसिंग के ए श्रेणी सेक्टर में बेस प्राइज 137750 से बढ़ाकर 162900 रुपये हो गया है। वहीं बी श्रेणी के सेक्टर में नई दरें 108610 रुपये, सी श्रेणी के सेक्टर में 97750 रुपये, डी श्रेणी के सेक्टर में 86900 रुपये और ई श्रेणी के सेक्टर में 61550 रुपये प्रति वर्ग मीटर नई दर लागू की हैं।

Hindi News / Noida / Noida Authority Plot Scheme : दिल्ली से सटे नोएडा में सपनों का आशियाना खरीदना अब महंगा, जानें नए रेट

ट्रेंडिंग वीडियो