Mustard oil Rate Today (16th July 2022) : उत्तर प्रदेश की जनता भी फिलहाल अन्य राज्यों की तरह महंगाई का दंश झेल रही है। माल भाड़ा बढ़ने के कारण हर चीज के दाम आसमान पर हैं। रसोई गैस हो या फिर रसोई का सामान कहीं भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। इस कारण लोगों के घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है। वहीं, यूपी में सिर्फ सरसों के तेल में फिलहाल राहत है। आज 16 जुलाई को यूपी में सरसों का तेल सिर्फ 158 रुपये प्रति लीटर है। बाजार विशेषज्ञों के दावे भी फेल हो रहे हैं। उनका कहना है कि आने वाले समय में महंगाई बढ़ेगी या घटेगी कुछ कहना ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें –
सरसों का तेल हुआ सस्ता, जानें आज कितने रुपये की हुई गिरावट यूपी के बाजार में आज 16 जुलाई को भी लगातार पांचवें दिन 12 जुलाई से सरसों के तेल के अधिकतम रेट कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। जबकि उससे पहले ही 11 जुलाई को सरसों के तेल के भाव हमीरपुर में 164 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 10 जुलाई को सरसों के तेल के अधिकतम रेट कानपुर में ही 180 रुपये प्रति लीटर थे तो उससे पहले 9 जुलाई को अंबेडकरनगर में 165 रुपये थे।
यह भी पढ़ें –
सरसों का तेल होने वाला है महंगा, विशेषज्ञ बोले- आज खरीदारी का सुनहरा मौका यूपी के बाजार में सबसे कम सरसों के तेल के भाव आज आज 16 जुलाई को 143 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि 14 और 15 जुलाई को 143 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि 13 जुलाई को हाथरस में ही सबसे कम 142 रुपये प्रति लीटर थे। उससे पहले 12 जुलाई को हाथरस में 143 रुपये थे। वहीं 11 जुलाई को गाजियाबाद में 162 रुपये थे तो 10 जुलाई को सरसों के तेल के रेट गाजियाबाद में 159 रुपये और 9 जुलाई को हाथरस में 144 रुपये थे।