क्या है और कैसे बच्चों के लिए है खतरनाक, नोएडावासी भी हैं परेशान बता दें कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि momo challenge whatsapp के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है। हाल ही में वेस्ट बंगाल में इसके चलते दो सुसाइड के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं अब नोएडा में भी पेरेंट्स सतर्क हो गए हैं और अपने बच्चों पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं।
नोएडा में साइबर आर्मी संस्थान के संचालक किस्ले चौधरी बताते हैं कि whatsapp momo challenge गेम में यूजर को पहले किसी अनजान शख्स का नंबर दिया जाता है और इस पर चैटिंग शुरू करनी होती है। फिर यूजर को उस नंबर से डरावनी तस्वीरें और चैलेंज भेजना होता है।
अगर इस चैलेंज को पूरे नहीं किया जाए तो यूजर्स को तरह-तरह की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि पेरेंट्स को जरूरत है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें। यदि पेरेंट्स को निम्न किसी प्रकार का बदलाव बच्चों में नजर आए तो उन्हें तुरंत बच्चे से बात करनी चाहिए।
ये हैं मोमो चैलेंज से जुड़े कुछ संकेत और लक्षण 1. अगर आपका बच्चा परिवार और दोस्तों से दूरी बना रहा हो। 2. बच्चा हमेशा खराब मूड में रहने लगा हो और परेशान नजर आता हो।
3. किसी बात को लेकर बच्चे चिंतित नजर आते हों। 4. अचानक से किसी भी घटना पर बच्चा अगर गुस्सा होने लगता हो। 5. शरीर पर किसी प्रकार की गहरी चोट या फिर कटने के निशान हों।
6. बच्चे के व्यहवार में अचानक किसी प्रकार के बदलाव आना।