scriptDRIVER से MNC की महिला अधिकारी को हुआ प्यार तो कर ली शादी, अब स्टोरी में आया ऐसा ट्विस्ट | mnc lady officer and driver love story in noida | Patrika News
नोएडा

DRIVER से MNC की महिला अधिकारी को हुआ प्यार तो कर ली शादी, अब स्टोरी में आया ऐसा ट्विस्ट

मुख्य बातें

मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर अधिकारी है महिला
ड्राइवर से शादी के बाद पता लगा चोरी और लूट की वारदातों में संलिप्ता का पता
सास ने बच्चा न होने पर किया परेशान तो थाने पहुंची पीडि़ता

नोएडाAug 29, 2019 / 06:04 pm

Nitin Sharma

love.jpg

DEMO PIC

नोएडा। आप ने अंग्रेजी की एक कहावत तो सुनी ही होगी ‘एवरी थिंग इज फेयर इन लव एंड वार’ यानि प्यार और लड़ाई में सब जायज है। यही बात हाईटेक सिटी नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में तैनात अधिकारी और उनके ड्राइवर पर भी लागू हो गई। दरअसल महिला अधिकारी को कार से ऑफिस छोडऩे वाले ड्राइवर से दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इतना ही नहीं ड्राइवर और महिला अधिकारी की उम्र में 15 साल का फर्क है।

आज से चार साल पूर्व अगस्त 2015 में मल्टीनेशनल कंपनी में महिला अधिकारी की मुलाकात ऑफिस से घर छोडऩे के दौरान 2015 में कार ड्राइवर से हुई थी। महिला अपनी बेटी के साथ नोएडा की एक सोसायटी में अकेली रहती थी। इसबीच ही महिला को ऑफिस लेने और छोडऩे का काम करने वाले खोड़ा निवासी ड्राइवर से महिला की दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। और महिला ने अपने से 15 साल छोटे ड्राइवर के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। वहीं, शुरू में शादी से मना करने वाला ड्राइवर भी पैसों के लालच में आकर महिला से शादी के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद दोनों शादी कर ली।

उत्तर प्रदेश में यहां खुला ‘पहला’ चार्जिंग स्टेशन, इतने रुपये में वाहन हो जाएगा फुल चार्ज

प्रेमी से पति बना ड्राइवर निकला वाहन चोर और लुटेरा

शादी के दो साल बाद महिला को पता चला कि जिस प्रेमी ड्राइवर से उसने शादी की थी। उस पति के खिलाफ बदायूं में वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। इस पर उसे पहले भी पुलिस ने पकड़ा था। इसके अलावा लूटपाट में भी पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसका पता लगते ही पत्नी ने उसे छुड़वाया था। यही नहीं, महिला की सास ने भी कई बार हजारों रुपए हड़प लिये थे।

आप के बच्चों को स्कूल में फ्री खिलाई जाएगी ये गोली, सेहत पर होगा यह बड़ा फायदा

सास के दबाव बनाने व पति के दूसरे शादी करने पर महिला थाने पहुंची महिला

वहीं आरोप है कि शादी के दो साल बाद ही सास ने बच्चे नहीं होने पर उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं महिला के बच्चा न होने पर उसी सास ने अपने ड्राइवर बेटे के लिए दूसरी शादी के लिए युवती की तलाश शुरू कर दी। इससे प्रताडि़त होकर अब प्रेमिका से पत्नी बनी पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत महिला थाने में दी है। उसने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ से लेकर मानसिक यातना देने की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

Hindi News / Noida / DRIVER से MNC की महिला अधिकारी को हुआ प्यार तो कर ली शादी, अब स्टोरी में आया ऐसा ट्विस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो