scriptWeather Forecast: नोएडा-एनसीआर में 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री होने की आशंका | Minimum temperature is expected to be 6 degrees on December 17 | Patrika News
नोएडा

Weather Forecast: नोएडा-एनसीआर में 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री होने की आशंका

Weather Forecast: दिसंबर 2016 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री था, जबकि 2017 में इसी महीने यह 6.3 डिग्री था।

नोएडाDec 13, 2021 / 05:47 pm

Nitish Pandey

cold_new_ncr.jpg
Weather Forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि 17 दिसंबर को नोएडा समते एनसीआर के कई हिस्सों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है, जो इस सर्दी में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान होगा। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को इस सर्दी के मौसम में अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जिसमें पारा गिरकर 6.3 डिग्री हो गया।
यह भी पढ़ें

UP Elections 2022: राहुल और प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी में पदयात्रा में हिस्सा लेंगे

दिसंबर 2016 में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री था, जबकि 2017 में इसी महीने यह 6.3 डिग्री था। 2018 और 2019 के बाद के वर्षों में, न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.6 डिग्री सेल्सियस और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सोमवार को, अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और 7 डिग्री रहने का अनुमान है। दोनों मौसम के औसत के रूप में सामान्य हैं। इस बीच, सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के अनुसार, वायु गुणवत्ता के मोर्चे पर, दिल्ली का एक्यूआई सोमवार सुबह 256 पर ‘खराब’ श्रेणी में है। शहर की हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषकों का स्तर मध्यम और खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर से लेकर फरवरी तक नोएडा-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान है। इस दौरान ठंड और न्यूनतम तापमान के पिछले कई सालों के रिकार्ड भी टूट सकते हैं।

Hindi News / Noida / Weather Forecast: नोएडा-एनसीआर में 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री होने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो