scriptबादाम में निकला कुछ ऐसा कि ससुर को बहु के पैरों में रखनी पड़ी सिर की पगड़़ी | man give triple talaq to his wife in baghpat | Patrika News
नोएडा

बादाम में निकला कुछ ऐसा कि ससुर को बहु के पैरों में रखनी पड़ी सिर की पगड़़ी

बाजार से बादाम खरीदकर लाया था पति।

नोएडाApr 26, 2018 / 06:12 pm

Rahul Chauhan

badam
बागपत। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाए जाने के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तीन तलाक की खबरें आती रही हैं। वहीं अब ऐसा ही एक मामला बागपत जिले का सामने आया है जहां बादाम में कीड़े निकलने पर एक शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया।
यह भी पढ़ें

युवक शाम तक ठीक था, सुबह उसका शव कब्रिस्तान में मिला तो मच गया कोहराम

जिसके बाद सात दिन के बच्चे को लेकर पीड़िता थाने पहुंची। वहीं थाने में पहुंचे ससुर ने अपने सिर से पगड़ी उतार कर महिला के पैरों में रख दी। पुलिस और परिजनों द्वारा समझाने के बाद महिला वापस अपने ससुराल चली गई।
यह भी पढ़ें

सोनम गुप्ता बेवफा है… के बाद भारतीय नोटों पर इस लड़की का नाम और

काम हो रहा वायरल

क्या है पूरा मामला

मेरठ के सरूरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाली महिला का निकाह 4 साल पहले ही बागपत के एक युवक से हुआ था। महिला के अनुसार, बुधवार की सुबह उसका शौहर बाजार से बादाम लाया था। वहीं जब उसे यह थैला खोलकर देखा तो बादाम में कीड़े थे। जब इसकी शिकायत की तो उसका शौहर उखड़ गया और बहस शुरु हो गई। वहीं बात इतनी बढ़ गई कि शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक बोल दिया।
यह भी पढ़ें

शराब खरीदने से पहले जान लें ये बात, कहीं आपके साथ तो नहीं हो रहा धोखा

समझाने पर वापस गई महिला

तीन तलाक से आहात महिला ने थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं कुछ देर बाद थाने में उसकी ननद व ससुर भी पहुंचे। इस दौरान परिजनों व पुलिस ने महिला को काफी समझाया। जिसके बाद महिला वापस अपने ससुराल चली गई। एसएसआइ का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

Hindi News / Noida / बादाम में निकला कुछ ऐसा कि ससुर को बहु के पैरों में रखनी पड़ी सिर की पगड़़ी

ट्रेंडिंग वीडियो