दरअसल, युवक के साथ मारपीट का नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक अपने घर के सामने बैठा है। आरोप है कि तभी एक नशे में धुत दोरोगा अपने साथी के साथ आता और युवक को पास बुलाकर नाम पूछता है। फिर उसकी पिटाई शुरू कर देता है। पीड़ित के पिता ने बताया की बुधवार रात को खाना खाने के बाद उनका बेटा 19 वर्षीय अनिल यादव घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान वहां पर थाना फेस-3 पर तैनात दो सब इंस्पेक्टर पहुंचे। घर के बगल में समारोह में पार्टी चल रही थी। वहीं पर यह दोनों सब इंस्पेक्टर कुछ अन्य लोगों के साथ आए थे।
ये दोनों दारोगा महावीर खटाना तथा पलटू राम सैक्टर 71 थाना में तैनात हैं। आरोप है कि दोनों शराब के नशे में धुत थे। उनमें से एक दरोगा उनके भाई के पास पहुंचा और उसका नाम पूछा। नाम सुनते ही दरोगा ने मारपीट शुरू कर दी और प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। युवक के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, घटना की सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने मामले की जांच एसीपी-प्रथम को सौंप दी है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।