scriptधार्मिक स्थलों से फिर उतरवाए गए लाउडस्पीकर, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी | Loudspeakers removed from religious places in uttarpradesh | Patrika News
नोएडा

धार्मिक स्थलों से फिर उतरवाए गए लाउडस्पीकर, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

नोएडा पुलिस ने आज सुबह 5 बजे से 7 बजे तक जनपद के तीनों जोनों में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्रों के संबंध में विशेष अभियान चलाया।

नोएडाNov 27, 2023 / 03:56 pm

Riya Chaube

yogi_.jpg
इस अभियान में 188 जगहों पर लाउडस्पीकर चेक किए गए हैं, जिनमें से 47 धार्मिक स्थानों की आवाज मानक के अनुरूप की गई और 17 धार्मिक स्थानों से हटाए गए हैं ।

नोटिस और कार्रवाई
इस अभियान के परिणाम में, 17 लोगों को नोटिस दिए गए हैं और 21 लोगों के खिलाफ धारा 107/116 के अंतर्गत सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को धार्मिक स्वतंत्रता देने का सुनिश्चित किया लेकिन धार्मिक स्थानों के बाहर लाउडस्पीकर की आवाज को बंद करने का निर्देश दिया था।

आगरा में भी कार्रवाई
इसी तरह की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए, आगरा कमिशनरेट में भी सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर लगे 187 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। इस अभियान को मुख्य रूप से पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर रविवार और सोमवार को चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में खास इंतजाम, रेलवे स्टेशन पर मिलेगी राम मंदिर की झलक



डेसीबल का रखा जाये ध्यान
शासन ने लाउडस्पीकर की निर्धारित मानक से तेज आवाज को लेकर सख्त रुख दिखाया है और सभी जगह धर्मगुरुओं से बात-चीत कर अवैध लाउडस्पीकर को हटवाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही निर्धारित डेसीबल का अनुपालन सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।
https://youtu.be/sxMUfk4UyRI

Hindi News / Noida / धार्मिक स्थलों से फिर उतरवाए गए लाउडस्पीकर, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो