बता दें कि एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी मार्केट के जोखिम से दूर एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। जीवन लाभ पॉलिसी के तहत छोटी-छोटी राशि रोजाना जमा करने पर एकमुश्त बड़ा फंड बन जाता है। इसमें ग्राहक को ब्याज के साथ अच्छा निश्चित रिटर्न मिलता है। जीवन लाभ योजना में पैसा निवेश करने से आने वाले समय आप अपने बच्चों का भविष्य बेहतर कर सकते है। जैसे बच्चों की हायर एजुकेशन के साथ उनकी शादी या फिर अपने सपनों का आशियाना भी बना सकते हैं। भविष्य में मोटा रिटर्न पाने के लिए जीवन लाभ पॉलिसी सबसे बेहतर पॉलिसी में से एक है।
यह भी पढ़ें-
इस जबरदस्त स्कीम में सिर्फ एक बार भरें प्रीमियम और हर महीने पाएं 12500 रुपये, जानें डिटेल Jeevan labh policy calculator जीवन लाभ पॉलिसी के लाभ की गणना के लिए उदाहरण के तौर पर अगर आप 16 साल का टर्म प्लान लेते हैं। 23 साल की उम्र में जीवन लाभ पॉलिसी खरीदने पर आपको कम से कम 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलेगा। अगर आप रोजाना महज 233 रुपये जमा करते हैं तो आपका सालाना प्रीमियम 85 हजार 45 रुपये होगा। 16 साल बाद ब्याज के साथ आपको 39 वर्ष की उम्र में करीब 17 लाख रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा।
यह भी पढ़ें-
रेल यात्री ध्यान दें… आईआरसीटीसी ने बदल दिया टिकट बुक करने का प्रोसेस, जानें नए नियम Jeevan labh policy की विशेष बातें – जीवन लाभ पॉलिसी लेने के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
– पॉलिसी धारक की उम्र कम से कम 8 साल और अधिकतम 59 साल होनी चाहिए। – जीवन लाभ में कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। – इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।
– जीवन लाभ के तहत आप प्रति माह तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक प्रीमियम भर सकते हैं। – लगातार तीन साल प्रीमियम भरने पर पॉलिसी धारक को लोन की सुविधा भी मिलती है।
– जीवन लाभ में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख की छूट भी मिलती है। – पॉलिसी के मैच्योर होने से पूर्व धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को डेथ बेनिफिट का लाभ मिलता है। नॉमिनी को बीमित राशि और बोनस दोनों लाभ मिलते हैं।