पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
पांच साल से कंपनी में काम रह रही है महिला
गाजियाबाद के अर्थला निवासी महिला सी-17 सेक्टर-67 स्थित ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट हाउस में पिछले पांच साल से नौकरी कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि, कुछ दिनों से शिफ्ट इंचार्ज उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता ने बताया कि, चंद दिनों पहले आंखों का इलाज कराने के लिए उसने कंपनी से छुट्टी ली थी। इसके बाद वह कंपनी में ईएसआई का फॉर्म भरवाने के लिए गई, तो गेट पर शिफ्ट इंचार्ज अरविंद उसे खड़ा मिला।
पश्चिम यूपी की खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-https://www.youtube.com/watch?v=Wa3EHCaYD0Q
महिला का आरोप यह न करने पर दी नौकरी से निकालने की धमकी
महिला का आरोप है कि शिफ्ट इंचार्ज ने टूर पर चलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। साथ ही यह भी कहा कि, जब तक संबंध नहीं बनाओगी तुम्हे कंपनी में काम नहीं करने दूंगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत कंपनी अधिकारियों से की। लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी की शिकायत सोमवार को कोतवाली फेस-3 पुलिस से की। इस संबंध में कोतवाली फेस-3 एसएचओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।