scriptफिर बड़ी संख्या में रेल पटरियों पर मिले मजदूर, नजारा देखकर प्रशासन के उड़े होश | Labourers travel railway track side in up | Patrika News
नोएडा

फिर बड़ी संख्या में रेल पटरियों पर मिले मजदूर, नजारा देखकर प्रशासन के उड़े होश

प्रवासी श्रमिकों का पटरियों के सहारे घर पहुंचने की जद्दोजहद जारी
प्रशासन सख्त मजदूरों को पकड़कर शेल्टर होम भेजा

नोएडाMay 12, 2020 / 09:59 am

Iftekhar

labour.png

 

नोएडा. महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 17 प्रवासी मजदूरों की माल गाड़ी से कुचलकर मौत के बाद भी श्रमिकों का पटरियों के सहारे सफर बदस्तूर जारी है। ऐसा ही नजारा ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला। ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन 3.0 के बाद पैदल और साइकल से अपने घरों के लिए रेल की पटरियों के सहारे पलायन कर रहे लगभग 5 दर्जन मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने इन सभी का स्वास्थ्य विभाग की टीम से चेकअप कराकर सभी को शेल्टर होम भेज दिया है। ये लोग हरियाणा से आकर फरुखाबाद जा रहे थे ।

यह भी पढ़ें: फैक्ट्रियों में काम करने वाले हजारों मजदूरों के लिए चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बने फरिश्ता

तस्वीरों में बैठे दिख रहे सभी प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं। ये लोग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में रहकर अपना पालन पोषण कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन सभी का काम बंद हो गया। काम बंद होने से इन सभी को खाने-पीने की परेशानी आने लगी। इसलिए इन सभी ने अपने-अपने घरों को पैदल और साइकल पर जाने का ही निर्णय कर लिया। जब ये लोग ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे तो दादरी पुलिस ने दादरी के जीटी रोड के पास से उन्हें पकड़ लिया और सभी लोगों का स्वस्थ विभाग से टेस्ट कराया गया और उसके बाद सेल्टर होम भेज दिया गया ।

Hindi News / Noida / फिर बड़ी संख्या में रेल पटरियों पर मिले मजदूर, नजारा देखकर प्रशासन के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो