यह भी पढ़ें: फैक्ट्रियों में काम करने वाले हजारों मजदूरों के लिए चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बने फरिश्ता
तस्वीरों में बैठे दिख रहे सभी प्रवासी मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं। ये लोग दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में रहकर अपना पालन पोषण कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन सभी का काम बंद हो गया। काम बंद होने से इन सभी को खाने-पीने की परेशानी आने लगी। इसलिए इन सभी ने अपने-अपने घरों को पैदल और साइकल पर जाने का ही निर्णय कर लिया। जब ये लोग ग्रेटर नोएडा के दादरी पहुंचे तो दादरी पुलिस ने दादरी के जीटी रोड के पास से उन्हें पकड़ लिया और सभी लोगों का स्वस्थ विभाग से टेस्ट कराया गया और उसके बाद सेल्टर होम भेज दिया गया ।