यह लाजमी भी है क्योंकि janmashtami
Bhajan और bollywood songs के बिना भगवान कृष्ण का यह त्योहार सूना सा भी लगता है। यही कारण है कि मंदिर से लेकर घरों तक में krishna bhajan mp3 सुनाई पढ़ते हैं। ऐसे कुछ भजन हैं जिन्हें हर जन्माष्टमी पर लोग जरूर सुनते हैं। इसके साथ ही कई लोग janmashtami dj song mp3 और krishna janmashtami dj remix song download करने के लिए सर्च कर रहे हैं।
Film : Amar Prem बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया, का करे यशोदा मैया ढूंढे रे अखियां उसे चहुंओर जानें कहां छुप गया नंदकिशोर
Film : Geet Gaata chal श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम Film : satyam Shivam Sundaram यशोमती मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला Film : Khandan बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजवाला
ग्वाल बाल एक-एक से पूंछे कहां है मुरलीवाला
Film : Lagaan ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे तुम्हरे बिन हमरा कोनो नाही
इनके अलावा भी कई ऐसे भजन हैं जिन्हें लोग जरूर सुनते हैं। इसके साथ ही krishna bhajan video songs के लिए भी लोग सर्च कर रहे हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर रहे हैं। नोएडा में डीजे की दुकान करने वाले कपिल चौहान ने बताया कि जन्माष्टमी के त्योहार के लिए उन्होंने कई तरह के DJ mix bhajan डाउनलोड किए हैं। इस दही हांडी पर इन गानों पर भक्त जमकर झूमेंगे।