scriptछात्रा सुसाइड केस: इस कथक डांसर ने भी की सीबीआर्इ जांच की मांग | kathak dancer demand cbi investigation on 9th class student suicide | Patrika News
नोएडा

छात्रा सुसाइड केस: इस कथक डांसर ने भी की सीबीआर्इ जांच की मांग

टीचर्स को गिरफ्तार न करने से परिजन नाराज

नोएडाMar 24, 2018 / 01:29 pm

Nitin Sharma

parents protest

नोएडा।दिल्ली के स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा के नोएडा स्थित अपने आवास पर सुसाइड मामले में कथक डांसर बिरजू महाराज भी सामने आ गये है। छात्रा के पिता बिरजू महाराज के शिष्य है। यहीं कारण है कि बिरजू महाराज ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहां कि बच्ची पढ़ने में अच्छी थी, अगर स्कूल वाले कह रहे है कि वह पढ़ने में अच्छी नहीं थी। वह तब भी हुनरमंद थी। वह दुनिया में अपना नाम कमाती। इतना ही नहीं उन्होंने कहा अगर पुलिस इस मामले में दोषियों का पता नहीं लगा पा रही है, तो इस मामले की जांच सीबीआर्इ से करार्इ जाये। वहीं टीचर्स के गिरफ्तार न होने से नाराज परिजनों ने भी सीबीआर्इ जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें

इस बड़े बिल्डर के प्रोजेक्ट पर हुर्इ बड़ी कार्रवार्इ से खतरे में पड़ी हजारों बायर्स की जिंदगी

शिक्षा विभाग की टीम के सामने माता-पिता ने स्कूल टीचर्स पर उठाए ये सवाल

प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को छात्रा के माता पिता गढ़मुक्तेश्वर अस्थियों को प्रवाहित करने गए थे। उनके घर लौटने के बाद दिल्ली शिक्षा विभाग की छह सदस्य टीम उनके घर पहुंची। यहां उन्होंने छात्रा के परिजनों से बात की। जिसमें परिजनों ने एल्काॅन स्कूल के टीचर्स पर कर्इ सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अच्छी कथक डांसर थी। इसके बावजूद उसे बी ग्रेड दिया गया। वहीं उसने स्कूल में जिन छात्रों को डांस सिखाया। उन्हें ए ग्रेड दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि टीचर्स उनकी बेटी को जानबूझकर परेशान कर रहे थे। इसलिए ही उसे दो सब्जेक्ट में फेल किया गया। इस दौरान छात्रा के माता-पिता ने छह सदस्य टीम से बेटी एग्जाम काॅपियां दोबारा जांच ने आैर सीबीआर्इ जांच कराने की मांग की।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=RB9U8DyN6Pc

कोडिंग सिस्टम से काॅपी जांच ने का प्रिंसिपल कर रहे दावा

वहीं दिल्ली स्थित एल्काॅन स्कूल के प्रिंसिपल ने दावा किया कि स्कूल में एग्जाम काॅपी छात्रों के नाम से चेक नहीं होती है। एग्जाम सीट में कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है। इस कोडिंग को टीचर्स से भी शेयर नहीं किया जाता। जिसके चलते टीचर्स खुद पता नहीं लगा सकते है कि वह किसी काॅपी चेक कर रहे है। वहीं यहीं बात जांच में भी सामने आर्इ है।

यह भी पढ़ें

टीवी सीरियल देखकर सहेली के साथ किया यह

काम , इस एक गलती ने खोल दिया कांड

सभी तथ्यों पर जांच कर रही पुलिस

वहीं नोएडा पुलिस छात्रा के सुसाइड मामले में स्कूल से लेकर उसके दास्तों से भी बात कर तथ्य जुटा रही है। छात्रा मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी, लेकिन सुसाइड के बाद से ही उसका मोबाइल नहीं मिल रहा है। वहीं परिजनों ने भी छात्रा के मोबाइल मिलने से इनकार किया है। वहीं छात्रा की मां ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान किसी ने उनका भी मोबाइल निकाल लिया। वहीं एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सभी तथ्यों पर जांच चल रही है। कोर्इ भी ठोस सबूत मिलने पर आरोपी टीचर्स के खिलाफ कार्रवार्इ की जाएगी।

Hindi News / Noida / छात्रा सुसाइड केस: इस कथक डांसर ने भी की सीबीआर्इ जांच की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो