पति पत्नी के बीच के इस खूबसूरत त्यौहार करवा चौथ पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में प्रमुखता से मनाया जाता है। और कई जगहों पर मनाया जाता है। लेकिन
bollywood films की वजह से अब पूरे देश में करवा चौथ का क्रेज देखने को मिलने लगा है।
ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू हो रही है नवरात्रि, नौ दिन तक होगी माता की पूजा, बजाएं इन गानों को झूम उठेंगे लोग
Bollywood फिल्मों में हम दिल दे चुके सनम फिल्म के अलावा इश्क-विश्क फिल्म में अमृता राव के अविवाहित होने के बावजूद इस व्रत को रखने के सीन ने कुवारी लड़कियों के बीच भी करवा चौथ काफी लोकप्रिय हो गया। कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम और गानों को यहां हम लेकर आएं हैं। जिसे लोग खूब सर्च कर रहे हैं।
Bole Chudiyan Video | ‘बाेले चूंडि़यां बोले कंगना’ ( Kabhi Kushi Kabhi Gam ) Agar Tum Mil Jao Zamana | ‘अगर तुम मिल जाओ ( zahar ) Ghar Aaja Pardesi | घर आजा परदेशी तेरा देश ( DDLJ , Dilwale Dulhania Le Jayenge ) Main Yahan Tu Wahan | मैं यहां तू वहां ( Baghban ) Karwa Chouth Ka Vrat Aisa | ‘करवा चौथ का व्रत ऐसा’ ( Karwa Chauth ) ये भी पढ़ें: Karva Chauth 2018: जानिए कब है करवा चौथ और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त