scriptKarva Chauth 2018: कुंवारी लड़कियों को इस तरह रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत, भूलकर भी न करें ये गलतियां | Karva Chauth 2018 Vrat Rules For Unmarried Girls News In Hindi | Patrika News
नोएडा

Karva Chauth 2018: कुंवारी लड़कियों को इस तरह रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Karva Chauth 2018 या Karwa Chauth 2018 का व्रत (Vrat) 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार को रखा जाएगा, इन नियमों का पालन कर कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं व्रत

नोएडाOct 20, 2018 / 11:30 am

sharad asthana

Karva Chauth

Karva Chauth 2018: कुंवारी लड़कियों को इस तरह रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत, भूलकर भी न करें ये गलतियां

नोएडा। दशहरे (Dussehra 2018) के बाद करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का त्‍यौहार पड़ेगा। इस साल 2018 में करवा चौथ (Karva Chauth 2018 या Karwa Chauth 2018) का व्रत (Vrat) 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार को रखा जाएगा। यह महिलाओं का विशेष पर्व माना जाता है। इस दिन सभी सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु की व्रत रखती हैं। वैसे अब बदलते दौर में कई कुंवारी लड़कियां भी अपने मंगेतर या प्रेमी के लिए करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का व्रत (Vrat) रखती हैं। मेरठ के रहने वाले पंडित कमलेश्‍वर का कहना है कि कुंवारी लड़कियों के लिए करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का व्रत (Vrat) रखने के नियम अलग होते हैं।
यह भी पढ़ें

Karva Chauth

auth 2018: जानिए कब है करवा चौथ और क्‍या है पूजा का शुभ मुहूर्त

27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार को रखा जाएगा करवा चौथ (Karva Chauhth 2018) का व्रत (Vrat)

पंडित कमलेश्‍वर का कहना है क‍ि इस बार करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का व्रत (Vrat) 27 अक्‍टूबर 2018 यानी शनिवार को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त करीब 1 घंटे 20 मिनट का है। शनिवार को करवा चौथ (Karva Chauth 2018) की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.36 से शाम 6.54 तक का है। उन्‍होंने बताया कि इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र को अर्घ्‍य देकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। इससे उनके पति की आयु लंबी होती है।
यह भी पढ़ें

Karva Chauth 2018: इस तारीख को पड़ेगा करवा चौथ, सुहाग की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूजा

कॉलेज की लड़कियां भी रखती हैं व्रत (Vrat)

उन्‍होंने बताया कि इस व्रत को वे कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं, जिन्‍हें अपने प्रेमी में भावी पति दिखता हो या जिससे उनकी शादी होने वाली हो। आजकल तो कॉलेज की लड़कियां भी करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का व्रत (Vrat) रखती हैं। उनका कहना है क‍ि कुंवारी लड़कियों को व्रत रखने के कुछ नियम होते हैं। उन्‍हें उनका पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

करवाचौथ स्पेशल : पति की लंबी आयु के साथ सुख-शांति बढ़ाने के लिए करें ये खास उपाय

ये हैं कुंवारी लड़कियों के लिए करवा चौथ (Karva Chauhth 2018) के व्रत (Vrat) के नियम

– अगर आप कन्‍फर्म हैं क‍ि आपके प्रेमी से ही आपकी शादी होगी तभी इस व्रत को रखें। शादी के लिए अच्‍छे वर की चाह में भी करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का व्रत (Vrat) रखा जा सकता है। जिस तरह महिलाएं चंद्रमा को देखकर अपना व्रत खोलती हैं, उसी तरह कुवांरी लड़कियाें को तारों को देखकर अपना व्रत खोलना चाहिए।
– शादी से पहले सरगी नहीं मिलती इसलिए कुंवारी लड़कियों को किसी को सुहाग का सामान नहीं देना होता है। वे बिना सुहाग के सामान के करवा चौथ (Karva Chauth 2018) का सादा व्रत (Vrat) रख सकती हैं।
– इसके अलावा कुंवारी लड़कियों को अपना व्रत (Vrat) छलनी का इस्‍तेमाल नहीं करना होता है। जिस तरह महिलाएं चंद्रमा को देखकर छलनी में अपने पति का चेहरा देखकर उनके हाथ से पानी पीती हैं, उस तरह से कुंवारी लड़कियों को तारे देखने के लिए छलनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्हें छलनी में किसी की सूरत भी नहीं देखनी होती है। हां, वे चाहे तो प्रेमी या मंगेतर की तस्‍वीर देख सकती हैं।

Hindi News / Noida / Karva Chauth 2018: कुंवारी लड़कियों को इस तरह रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत, भूलकर भी न करें ये गलतियां

ट्रेंडिंग वीडियो