scriptबुआ-भतीजे को टक्कर देने के लिए आई देवर-भाभी की जोड़ी | Kairana Byepoll Bua Bhatije Pair Against Dewar Bhabhi Jodi | Patrika News
नोएडा

बुआ-भतीजे को टक्कर देने के लिए आई देवर-भाभी की जोड़ी

कैराना लोकसभा सीट पर 28 मई को है वोटिंग जबकि 31 मई को होगी काउंटिंग

नोएडाMay 25, 2018 / 12:47 pm

sharad asthana

Upchunav

बुआ-भतीजे को टक्कर देने के लिए आई देवर-भाभी की जोड़ी

नोएडा। कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ ले चुका है। 28 मई को यहां वोटिंग है जबकि 31 मई को काउंटिंग होगी। भाजपा की तरफ से उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री यहां डेरा डाले हुए हैं, जबकि खुद मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ सहारनपुर के गंगोह और शामली में जनसभाएं कर चुके हैं। हालांकि, डिप्टी सीएम को तबियत बिगड़ने के कारण बीच में ही दिल्ली जाना पड़ा लेकिन अब भी कई मंत्री वहां डटे हुए हैं। वहीं, विपक्षी दल से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया अजित सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी रालोद प्रत्याशी के समर्थन में वहीं पर डटे हुए हैं। सपा के पूर्व मंत्री भी वहां पर रालोद प्रत्याशी के समर्थन में देखे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए इस हिसाब से पीजिए पानी

Imran Masood
चुनाव में सियासी दुश्मन अाए साथ

इस चुनाव की खास बात यह है कि इसमें कई सियासी दुश्मन साथ आ गए हैं। कभी सियासी दुश्मन रहे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद और सपा विधायक नाहिद हसन को कैराना उपचुनाव ने एक कर दिया। इनमें छत्तीस का आंकड़ा माना जाता था, लेकिन सपा विधायक ने अपनी मां तबस्सुम हसन के लिए पहल की और दो ‘दुश्मन’ एक हो गए।
यह भी पढ़ें: Exclusive- कैराना में चुनाव प्रचार के दौरान इस बीमारी का शिकार हुए डिप्टी सीएम मौर्य, प्लेन से दिल्ली रवाना

Mriganka Singh
अनिल चौहान ने लड़ा था मृगांका के खिलाफ चुनाव

इतना ही नहीं कभी भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उनके भतीजे अनिल चौहान भी अब पाला बदल चुके हैंं। बुआ को टक्कर देने वाले अनिल चौहान अब फिर से कुनबे में जुड़ गए हैं। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2017 में तबस्सुम के बेटे नाहिद ने मृगांका को शिकस्त दी थी। उस चुनाव में अनिल चौहान बुआ के खिलाफ खड़े हुए थे और कैराना सीट पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की जनसभा के बीच में खड़ी हो गई महिला टीचर तो पुलिस ने किया यह हाल

Tabassum and Kanwar Hasan
कंवर हसन ने दिया तबस्सुम को समर्थन

इसके बाद एक और चौंकाने वाला फैसला आया। वह था लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन और रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बारे में। तबस्सुम हसन रिश्ते में कंवर हसन की भाभी लगती हैं। हसन कुनबे में देवर और भाभी के बीच नहीं बनती है। इतना ही नहीं कंवर हसन ने इस चुनाव में लोकदल के टिकट पर मैदान में उतरने का ऐलान का तबस्सुम के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी थीं। इससे मुस्लिम वोटों का बंटवारा होना तय था, लेकिन गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पहले रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ी चाल खेली और कंवर हसन तबस्सुम के पाले में चले गए।
यह भी पढ़ें: जिन्ना की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

इनके बीच है मुकाबला

मतलब देवर कंवर हसन अब तबस्सुम के लिए प्रचार करेंगे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कैराना में मुख्य मुकाबला देवर-भाभी और बुआ-भतीजे की जोड़ी के बीच होगा।

Hindi News / Noida / बुआ-भतीजे को टक्कर देने के लिए आई देवर-भाभी की जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो