scriptइंटर कॉलेज के बाहर एक रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड | inter college girls will get sanitary pad in one rupee in noida | Patrika News
नोएडा

इंटर कॉलेज के बाहर एक रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड

सेक्टर-93 स्थित महामाया बालिका इंटर काॅलेज में लगाई गई है सेनेटरी पैड वेंडर मशीन

नोएडाFeb 27, 2018 / 02:28 pm

Nitin Sharma

sanitary pad

नाेएडा। लड़कियों को साफ-सुथरा और स्वस्थ रखने के मकसद से सोमवार को एक अच्छी पहल की गई। अक्षय कुमार की फिल्म पैड मैन प्रेरित होकर नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट की ओर से सेक्टर-93 स्थित महामाया बालिका इंटर काॅलेज में सेनेटरी पैड वेंडर मशीन लगाई गई है। इसका उद्घाटन पूर्व विधायक विमला बाथम ने किया। इसे काॅलेज के हॉस्टल में रखा जाएगा। इसमें एक साथ 100 पैड्स अपलोड किए जा सकेंगे। कोई भी लड़की एक रुपये का सिक्का डालकर एक पैड ले सकती है।

यह भी पढ़ें

पहल: गाजियाबाद में खुला पहला पैड बैंक, अब महिलाआें को फ्री में मिलेंगे सैनेटरी पैड

फिल्म से प्रेरित होकर उठाया कदम

फिल्म लोगों को प्रेरित करती है। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन फिल्मों से प्रेरित होने वाला यदि इसे पॉज़िटिव रूप में लेता है, तो इसका लाभ समाज को मिलता है। इसी तरह इस संस्था के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव को पैडमैन फिल्म इतनी अच्छी लगी कि वह रियल लाइफ में पैडमैन बन गए। इसके लिए उन्होंने महामाया बालिका इंटर काॅलेज में सेनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन लगवा दी।

यह भी पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश्‍ा के इस जिले में खुला अनोखा बैंक, जहां पुरुष भी दान कर रहे सैनेटरी पैड

गांव आैर देहात में मशीन लगवाने का लक्ष्य

राजन श्रीवास्तव ने बताया कि उनका लक्ष्य गांव और देहात में ऐसी मशीन लगाने का है, जिससे लड़कियों और महिलाओं में सेनिटेशन, हेल्थ अवेयरनेस और उनकी झिझक को मिटाया जा सके। लड़कियों में सेनिटेशन, हेल्थ जागरुकता और उनकी झिझक मिटाने के लिए ये पहल की गई है। उन्होंने बताया कि यह जिले में पहली मशीन है। इसकी कीमत 14 हजार रुपये है। इसके साथ ही उन्होंने काॅलेज की 600 छात्राओं को नेल कटर, हैंड सेनेटाइजर, बोरोलीन, सेनेटरी पैड्स, वी वाश, जूट बैग इत्यादि वितरित किए।

यह भी पढ़ें

अक्षय कुमार पैडमैन तो उत्‍तर प्रदेश के इस जिले में रहती हैं पैडवूमेन

एक रुपये में खुद मशीन से पैड ले सकेंगी लड़कियां

इस मशीन को स्कूल को परिसर में लगाया गया है, जिससे इंटर काॅलेज में पढ़ने वाली छात्रा मशीन में एक रुपये डालकर खुद पैड ले सकेंगी। वहीं इस मौके पर काॅलेज की प्रिंसिपल प्रतिभा चौधरी ने बच्चों को कहा कि वे जब हाईजीनिक और हेल्दी रहेंगे, तभी देश की तत्परता से सेवा कर पाएंगे। डॉक्टर मोनिका शर्मा व डॉक्टर सीमा एल कृष्णा ने छात्राओं को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई व सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल के लिए जागरूक किया। सैनेटरी पैड्स वेंडिंग मशीन के बाबत स्कूल की लड़कियों ने बताया कि उन्हें साफ-सुथरा रहने के बारे में बताया गया है। वे झिझक की वजह से बाजार से पैड्स नहीं खरीद पाती हैं। अब उन्हें सुविधा होगी और वे अपने को साफ-सुथरा और स्वस्थ रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें

पैडमैन से प्रेरित छात्राएं पहुंची कलेक्ट्रेट आैर बुलंद की आवाज,पढ़िए पूरी खबर

फिल्म आने के बाद महिलाआें आैर समाज में बढ़ी जागरूकता

अक्षय कुमार और अभिनेत्री राधिका आप्‍टे की फिल्‍म पैडमैन तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन से प्रेरित है। उन्होंने कम लागत वाले सेनेटरी पैड बनाने की मशीन का आविष्कार किया था। उनको इस आविष्कार के लिए पदम श्री से भी नवाजा गया था। अक्षय कुमार ने मूवी में अरुणाचलम की भूमिका निभाई है। इस फिल्म के आने के बाद लोगों ने पैड पर खुलकर बात की। साथ ही पैड न लगाने से होने वाली बीमारियों को लेकर भी महिलाओं को अभियान चलाकर जानकारी दी गर्इ।

Hindi News / Noida / इंटर कॉलेज के बाहर एक रुपये में मिलेगा सेनेटरी पैड

ट्रेंडिंग वीडियो