scriptDelhi-Meerut Rapid Rail: देश के पहले रैपिड रेल का ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को होगा हैंडओवर | india first rapid rail trainset ready 7 May handover NCRTC | Patrika News
नोएडा

Delhi-Meerut Rapid Rail: देश के पहले रैपिड रेल का ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को होगा हैंडओवर

Delhi-Meerut Rapid Rail देश का पहला रैपिड रेल का ट्रेनसेट बनकर तैयार है। 7 मई को रैपिड रेल का ट्रेनसेट एनसीआरटीसी को सौंपा जाएगा। इन ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली में एल्सटॉम कंपनी के कारखाने में हो रहा है। एल्स्टॉम जब इन ट्रेनसेटों को एनसीआरटीसी को सौंपेगा उसके बाद, गाजियाबाद में तैयार दुहाई डिपो में इनका ट्रॉयल होगा।

नोएडाMay 06, 2022 / 12:30 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Delhi-Meerut Rapid Rail: देश के पहले रैपिड रेल का ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को होगा हैंडओवर

Delhi-Meerut Rapid Rail: देश के पहले रैपिड रेल का ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को होगा हैंडओवर

बस कुछ समय का इंतजार कीजिए। दिल्‍ली-मेरठ के बीच चलाने वाला देश का पहला रैपिड रेल जल्द ही आने वाला है। सरायकाले खां से मोदीपुरम का 82 किमी का काम पूरा हो चुका है। 40 किमी एलिवेटेड और 17 किमी में वायडक्‍ट तैयार हो चुके हैं। मतलब देश का पहला रैपिड रेल का ट्रेनसेट बनकर तैयार है। 7 मई को रैपिड रेल का ट्रेनसेट एनसीआरटीसी को सौंपा जाएगा। इन ट्रेनसेट का निर्माण गुजरात के सावली में एल्सटॉम कंपनी के कारखाने में हो रहा है। एल्स्टॉम जब इन ट्रेनसेटों को एनसीआरटीसी को सौंपेगा उसके बाद, गाजियाबाद में तैयार दुहाई डिपो में इनका ट्रॉयल होगा। दुहाई डिपो में ट्रेनों के संचालन और रखरखाव को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भारत की सबसे तेज गति की ट्रेनें होंगी

आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय के सचिव की उपस्थिति में 7 मई 2022 को एनसीआरटीसी को रैपिड रेल का ट्रेनसेट सौंपा जाएगा। भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेनों की कम्यूटर-केंद्रित सुविधाओं के साथ इंटीरियर का 16 मार्च, 2022 को दुहाई डिपो, गाजियाबाद में अनावरण किया गया है। ये आरआरटीएस ट्रेनें 180 किमी/घंटा की अधिकत्तम गति, 160 किमी/घंटा की परिचालन गति और 100 किमी/घंटा की औसत गति के साथ भारत में सबसे तेज गति की ट्रेनें होंगी।
यह भी पढ़ें

अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

आरआरटीएस ट्रेनों की खासियत

आरआरटीएस ट्रेनों को र्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन किया गया है। इस ट्रेन में 2×2 ट्रांसवर्स कुशन सीटिंग, स्टैंडिंग स्पेस, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप/मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप्स, ऑटो कंट्रोल एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम सहित कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। महिला यात्रियों के लिए एक रिजर्व कोच और प्रीमियम वर्ग के लिए एक अलग कोच होगा।
यह भी पढ़ें

उम्रकैद का मतलब अंतिम सांस तक सजा : हाईकोर्ट

स्टेशन के लिए मैप

रैपिड रेल में यात्रियों की सुविधा का खासा ध्यान रखा गया है। हर रेल में मैप होगा। इससे यात्रियों की मदद मिलेगी। उनके स्टेशन पर ट्रेन किस समय पहुंचेगी मैप के जरिये इसकी जानकारी रहेगी। इस तरह यात्री परेशान नहीं हो सकेंगे।
210 ट्रेनसेटों की डिलीवरी

सावली में तैयार ट्रेनसेटों में आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए कुल 210 ट्रेन सेटों की डिलीवरी की जाएगी।

ट्रायल शीघ्र

ट्रेन के आने के बाद इस साल के अंत तक प्राथमिक खंड पर ट्रायल रन शुरू होगा। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी लंबा खंड वर्ष 2023 और पूरा कॉरिडोर वर्ष 2025 तक चालू हो जाएगा। रैपिड रेल वर्ष 2024 में दिल्ली में चलने लगेगी। सबसे आखिरी में मेरठ में रेल का संचालन किया जाएगा।

Hindi News / Noida / Delhi-Meerut Rapid Rail: देश के पहले रैपिड रेल का ट्रेनसेट तैयार, 7 मई को होगा हैंडओवर

ट्रेंडिंग वीडियो