scriptIndia vs South Africa: उत्तर प्रदेश का यह खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा विश्व कप का पहला मैच, जानिए क्यों | icc world cup 2019 ind vs sa first match news | Patrika News
नोएडा

India vs South Africa: उत्तर प्रदेश का यह खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा विश्व कप का पहला मैच, जानिए क्यों

साउथहैम्पटन टॉस के समय विराट करेंगे प्लेइंग इलेवन का ऐलान
वेस्ट यूपी के तेज गेंदबाज भुवी और शमी पर सभी की नजर

नोएडाJun 05, 2019 / 02:56 pm

virendra sharma

world

India vs South Africa: मैच से पहले यूपी के इन खिलाड़ियों के बीच होगी टीम में एंट्री की जंग

नोएडा. साउथहैम्पटन में 5 जून को आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) में साऊथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहला मैच खेला जाएगा। 3 बजे से शुरू होने वाले इस मैच पर सभी की नजर टिकी हुई है। वेस्ट यूपी के लोगोंं में भी खासा उत्साह है। इंडियन टीम के प्रमुख तीन गेंदबाजों में से 2 गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी वेस्ट यूपी से हैं।
विश्व कप 2019 के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोेषणा हो चुकी है। मौसम और पिच की स्थिति के लिहाज से टीम में बदलाव किए जा सकते हैं। विराट कोहली ने टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एेलान किया। विश्व कप में एक्सपर्ट तेज गेंदबाजों को निर्णायक भी मान रहे है। इनकी भूमिका मैच में खास होगी। साउथ अफ्रीका से होने वाले विश्व कप के मैच में भारतीय टीम में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गइर् है। वहीं, अमरोहा निवासी मोहम्मद शमी काे आराम दिया गया है।
shami
क्रिकेट कोच गौरव भाटी का कहना है कि प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह आैर भुवनेश्वर को शामिल किया गया है। मोहम्मद शमी आैर भुवी में से एक को लिया जाना तय माना रहा था। क्योंकि विश्व कप के हुए कुछ मैचों में स्पिनरों ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।
दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मौसम की लुकाछिपी में भुवनेश्वर कुमार की गेंदें अफ्रीका के खिलाड़ियों को मुसीबत में डाल सकती है। यहीं वजह उनकी टीम में लिए जाने की रही है।
bhuvnews
एक्सपर्ट का कहना है कि पिच को देखें तो भारतीय टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव व युजवेंद्रा सिंह के साथ मैदान में उतर सकती थी। लेकिन इनमें से मोहम्मद शमी की जगह भुवी पर कप्तान ने भरोसा जताया है।

Hindi News / Noida / India vs South Africa: उत्तर प्रदेश का यह खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा विश्व कप का पहला मैच, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो