scriptCBI रेड: पहली बार इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आर्इ थीं IAS बी. चंद्रकला, देखें वीडियो- | IAS B Chandrakala was famous after this video | Patrika News
नोएडा

CBI रेड: पहली बार इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आर्इ थीं IAS बी. चंद्रकला, देखें वीडियो-

बी. चंद्रकला ने सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को लगार्इ थी लताड़

नोएडाJan 05, 2019 / 03:24 pm

lokesh verma

b chandrakala

CBI रेड: पहली बार इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आर्इ थीं आर्इएएस बी. चंद्रकला, देखें वीडियो-

नोएडा. यूपी की चर्चित आर्इएएस बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआर्इ ने हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में छापा मारा है। बता दें कि बी चंद्रकला वेस्‍ट यूपी में मथुरा, बुलंदश्‍ाहर, बिजनौर और मेरठ की डीएम रह चुकी हैं। 2014 में बुलंदशहर में तैनाती के दौरान सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर उन्‍होंने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को लताड़ लगाई थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद वह काफी प्रसिद्ध हुई थी। इसके बाद यहां से उनका ट्रांसफर मेरठ हो गया था। मेरठ से उन्‍हें दिल्‍ली भेज दिया गया था। पिछले साल ही उनकी लखनऊ वापसी हुई थी।
यह भी पढ़ें

इस बड़े धर्मगुरु ने कहा- भाजपा पागलों की पार्टी, इसमें एक नहीं बहुत सारे पागल, देखें वीडियो-

हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर सफायर अपार्टमेंट (सरोजनी नायडू मार्ग) समेत प्रदेशभर में करीब दर्जनभर स्थानों पर छापा मारा है। सीबीआर्इ यह कार्रवार्इ हमीरपुर में अवैध खनन से जुड़े एक मामले में कर रही है। बता दें कि आर्इएएस बी चंद्रकला को तेजतर्रार अधिकारियों में गिना जाता है। सबसे पहले बी. चंद्रकला 2014 में चर्चा में आर्इ थीं। बुलंदशहर में 2014 की तैनाती के दौरान सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर उन्‍होंने संबंधित अधिकारी और ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई थी। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद वह काफी लोकप्रिय हो गर्इं। हालांकि इसके बाद बुलंदशहर से उनका ट्रांसफर मेरठ कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक विनोद कटियार के खिलाफ इस महिला ने दर्ज कराया केस, जानिये क्या है वजह

भाजपा ने चंद्रकला के खिलाफ खोला था मोर्चा
उल्लेखनीय है कि बी. चंद्रकला के खिलाफ जनवरी 2017 में भाजपा ने मोर्चा खोल दिया था। भाजपा ने उनके तुरंत ट्रांसफर की मांग की थी। चंद्रकला पर भाजपा के कार्यक्रमों को प्रभावित करने और सपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप था। भाजपार्इयों का कहना था कि निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित हैं। भाजपा का आरोप था कि वे सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकीं हैं। डीएम सपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक सड़क हादसाः परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मासूम समेत 3 की मौत, 4 गंभीर, देखें वीडियो-

वायरल हो जाती है हर पोस्ट

बता दें कि सोशल मीडिया पर सक्रिय और चर्चा में रहने वाली बी.चंद्रकला 2008 बैच की यूपी काडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलतः तेलंगाना की रहने वाली हैं। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा में 409वीं रैंक हासिल की थी। चंद्रकला की एक बेटी भी है। वहीं उनके पति रामौलू डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं। सोशल मीडिया पर बी. चंद्रकला इतनी लोकप्रिय हैं कि वह जब भी कोर्इ पोस्ट करती हैं तो वह वायरल हो जाती है।

Hindi News / Noida / CBI रेड: पहली बार इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आर्इ थीं IAS बी. चंद्रकला, देखें वीडियो-

ट्रेंडिंग वीडियो