scriptइस मामले में सीएम योगी और अखिलेश यादव से काफी आगे हैं बी. चंद्रकला | IAS B Chandrakala Facebook Page News In Hindi | Patrika News
नोएडा

इस मामले में सीएम योगी और अखिलेश यादव से काफी आगे हैं बी. चंद्रकला

एक बार फिर तेजतर्रार आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला चर्चा में हैं

नोएडाJan 05, 2019 / 04:02 pm

sharad asthana

IAS B Chandrakala

इस मामले में सीएम योगी और अखिलेश यादव से काफी आगे हैं बी. चंद्रकला

नोएडा। एक बार फिर तेजतर्रार आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला चर्चा में हैं। शनिवार को लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई ने छापा मारा था। मामला हमीरपुर में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें क‍ि बुलंदशहर में डीएम रहते हुए चर्चा में आई चंद्रकला की प्रसिद्ध‍ि उनके साथ चलती है। एक मामले में वह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से काफी आगे हैं।
यह भी पढ़ें

CBI रेड: पहली बार इस वीडियो के कारण सुर्खियों में आर्इ थीं IAS बी. चंद्रकला, देखें वीडियो

डीएम दीदी और लेडी सिंघम के नाम से भी हैं मशहूर

डीएम दीदी और लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बी. चंद्रकला के फेसबुक पर काफी फॉलोअर्स हैं। मथुरा और बुलंदशहर में डीएम रहते हुए वह स्‍कूलों में दौरान करने जाती थीं तो बच्‍चे उन्‍हें डीएम दीदी के नाम से पुकारते थे। बुलंदशहर में सड़क निर्माण में घटिया समग्री इस्‍तेमाल करने पर उन्‍होंने सबके सामने जेई और कांट्रेक्‍टर को फटकार लगाई थी। यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसे करोड़ों लोगों ने देखा था। इसके बाद आईएएस बी. चंद्रकला को लेडी सिंघम के नाम से जाना जाने लगा।
यह भी पढ़ें

भाजपा ने IAS बी. चंद्रकला पर लगाए थे ये गंभीर आरोप, ट्रांसफर करने को लिखा था पत्र

फेसबुक पर योगी हैं पीछे

सोशल मीडिया पर उनके फॉलाेअर्स की संख्‍या को देखकर उनकी प्रसिद्ध का अंदाजा लगाया जा सकता है। फेासबुक पर उनके फॉलोअर्स की संख्‍या 86 लाख से ज्‍यादा है जबक‍ि करीब 86 लाख लोगों ने उनके ऑफिसियल पेज को लाइक किया है। उनकी एक पोस्‍ट को हजारों लोग शेयर करते हैं जबक‍ि 50 हजार से ज्‍यादा एंगेजमेंट होती हैं। 1 जनवरी को उनके नववर्ष की बधाई संदेश को ही 3200 से ज्‍यादा लोगों ने शेयर किया था। वहीं, अगर बात पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की करें तो उनके फेसबुक फॉलाअर्स की संख्‍या करीब 68 लाख है। जबक‍ि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के फॉलोअर्स की संख्‍या करीब 56 लाख है।
यह भी पढ़ें

सीबीआई रेड: तेजतर्रार आईएएस बी. चंद्रकला ने 1 जनवरी को दिया था यह मैसेज

ट्वटिर पर अखिलेश हैं आगे

अगर बात ट्वटिर की करें तो उस पर बी. चंद्रकला के फॉलाेअर्स की संख्‍या 895 हजार यानी करीब 9 लाख है। यहां पर अखिलेश यादव उनसे काफी आगे हैं। ट्वटिर पर उनके फॉलाेअर्स की संख्‍या 89 लाख है जबक‍ि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को 31.9 लाख लोग फॉले करते हैं।

Hindi News / Noida / इस मामले में सीएम योगी और अखिलेश यादव से काफी आगे हैं बी. चंद्रकला

ट्रेंडिंग वीडियो