scriptबिल्डर की मनमानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे रेसिडेंट्स, एेसे किया प्रदर्शन | hyde park society residents protest against builder in noida | Patrika News
नोएडा

बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे रेसिडेंट्स, एेसे किया प्रदर्शन

बिल्डर के मांग स्वीकार न करने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

नोएडाApr 22, 2018 / 06:51 pm

Nitin Sharma

residents protest

नोएडा।बिल्डर की मनमानी आैर अवैध वसूली के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाईड पार्क सोसाइटी के गुस्साए रेसिडेंट्स रविवार को एक बार फिर धरने पर बैठ गये। जिसके साथ रेसिडेंट्स ने क्लब हाऊस एंव पजेशन आॅफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं लोगों ने बिल्डर की मनमानियों के विरूद्ध नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें

साइड न देने पर बाइक सवार युवकाें ने तान दी पिस्तौल आैर फिर…

यह भी पढ़ें

बेटी से मिलने पहुंचे पिता का दामाद ने किया एेसा स्वागत, जानकर दंग रह जाएंगे अाप

प्रदर्शन में महिलाआें से लेकर बच्चे भी रहे शामिल

बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रसिडेंट्स ने तपती धूप में प्रदर्शन करने के साथ ही बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। इस धरना प्रदर्शन में महिलाआें के साथ ही बच्चे भी शामिल हुए। जिसमें उन्होंने कहा कि बहुत सारी समस्याओं को आज तक बिल्डर की तरफ से सुलझाने की कोई कोशिश नहीं कि गई। जैसे – दो साल बाद मिले क्लब हाउस का बहुत ही ज्यादा चार्ज, खराब लिफ्ट जिनमें से कईयो का कई महीनो से निरीक्षण ही नही हुआ है। सोसाइटी के अंदर बनाये गए सेंट्रल पार्क में हरित पट्टी गायब हो चुकी है। अभी तक बहुत सारे फ्लैट्स की रजिस्ट्री तक नहीं हो पाई है। बिल्डर द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: पीएम मोदी आैर सीएम योगी का व्हाट्सएप पर डाला आपत्तिजनक वीडियो, मच गया हड़कंप

आज तक वापस नहीं मिली सिक्योरिटी मनी

रेसिडेंट्स ने बताया कि फ्लैट के इनटीरीयर कार्य कराने के लिए बायर्स द्घारा बिल्डर को सिक्योरिटअी जमा करानी होती है। जिसके बाद वह बिल्डर उसे वापस करता है, लेकिर बार बार रिमाइंडर के बावजूद आज तक बिल्डर ने किसी को रेसिडेंट्स को रुपया वापस नहीं दिया है। आरोप है कि बिल्डर को बार बार सिक्योरिटी मनी वापस करने की बात कहने पर भी कोर्इ जवाब नहीं मिल रहा है। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि पार्क एवं अन्य कॉमन एरिया मे रात्रि में लाईट की व्यवस्था भी लचर हैं। बेसमेंट पार्किंग में सीपेज की समस्या हैं। हाईड पार्क के एक निवासी अरून ने बताया कि हम निवासी बिल्डर के एक तरफा फैसले से ठगे हुए महसूस कर रहे है। वहीं रेसिडेंट्स ने दावा किया कि जब तक बिल्डर की तरफ से उनकी सारी समस्याओं का समाधान निकल कर नहीं आता है। तब तक उनका प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेंगा।

Hindi News / Noida / बिल्डर की मनमानियों के खिलाफ सड़क पर उतरे रेसिडेंट्स, एेसे किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो